जुबिली न्यूज डेस्क
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए को मिली 202 सीटों की प्रचंड जीत पर देशभर में राजनीतिक प्रतिक्रियाएँ सामने आ रही हैं। इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी (SP) प्रमुख अखिलेश यादव ने बेंगलुरु में मीडिया से बात करते हुए नतीजों पर सवाल उठाए।अखिलेश यादव शनिवार को कर्नाटक की राजधानी पहुंचे थे, जहां उनसे बिहार के परिणामों पर प्रतिक्रिया मांगी गई।

“डबल सेंचुरी… हजम नहीं हो रहा”
अखिलेश यादव ने एनडीए की भारी जीत पर हैरानी जताते हुए कहा—“202 सीट जीते हैं… डबल सेंचुरी। हजम नहीं हो रहा। मैं समझ नहीं पा रहा हूं, ये रिज़ल्ट कैसे?” उनके इस बयान ने सियासी हलकों में नई चर्चा छेड़ दी है।
“बीजेपी कह रही है कि महिलाओं का वोट ज़्यादा मिला… बताया जा सकता है”
अखिलेश ने कहा कि चुनावों में हार-जीत से सीख मिलती है, लेकिन बीजेपी द्वारा महिलाओं के वोट को जीत का बड़ा कारण बताए जाने पर उन्होंने सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा—“बीजेपी अब कह रही है कि उन्हें महिलाओं का वोट ज़्यादा मिला है। ये बताया जा सकता है।”
“10 हजार रुपये देकर वोट… लेकिन सम्मान का जीवन नहीं”
अखिलेश यादव ने दावा किया कि बीजेपी की “मशीनरी” सिर्फ आर्थिक प्रलोभनों पर काम करती है। उन्होंने कहा—“बीजेपी की जो मशीनरी है, जो काम करने का तरीका है, वो सम्मान का जीवन नहीं देना चाहती। 10 हज़ार आप कब तक दोगे? बस पैसे देकर वोट ले लिया।”
ये भी पढ़ें-बिहार चुनाव नतीजों के बाद रोहिणी आचार्य ने किया बड़ा बयान, जानें क्या कहा
अखिलेश ने बिहार और यूपी में बड़े पैमाने पर होने वाले बाहरी राज्यों में पलायन पर चिंता जताई और कहा कि सरकार परिवारों को एक साथ रखने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रही। उन्होंने कहा— “आप उन महिलाओं को 10 हज़ार रुपये दे रहे हो, जिनके पति और परिवार के लोग एक साथ नहीं रह सकते। बिहार और यूपी सबसे ज़्यादा पलायन वाले राज्य हैं। परिवार के साथ लोग रहें, इसके लिए सरकार कोई काम नहीं कर रही है। बस 10 हजार रुपये देकर वोट ले लिया।”
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
