जुबिली न्यूज डेस्क
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) ने मंगलवार को उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। इस सूची में 48 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं। इससे पहले, पार्टी पहली सूची में 11 उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी थी। यानि अब तक 59 विधानसभा क्षेत्रों में AAP अपने उम्मीदवार उतार चुकी है।

तीसरी सूची जल्द, बिहार में बढ़ी सियासी हलचल
AAP सूत्रों के मुताबिक, तीसरी और अंतिम सूची कुछ ही दिनों में जारी की जाएगी।पार्टी का फोकस इस बार युवा, शिक्षक वर्ग और महिलाओं की भागीदारी पर है।आप के बिहार प्रभारी संजय सिंह और प्रदेश अध्यक्ष राजेश रंजन ने बताया कि “बिहार में स्वच्छ राजनीति और शिक्षा-स्वास्थ्य पर फोकस हमारा मुख्य एजेंडा रहेगा।”

मुख्य मुकाबले की ओर बढ़ती सियासत
बिहार में इस बार का चुनाव त्रिकोणीय हो सकता है —एक ओर महागठबंधन (राजद-कांग्रेस-लेफ्ट), दूसरी ओर एनडीए (जदयू-भाजपा), और अब आम आदमी पार्टी तीसरा विकल्प बनने की कोशिश में है।AAP की एंट्री से कई सीटों पर वोट कटाव और नए समीकरण बनने की संभावना जताई जा रही है।
ये भी पढ़ें-अयोध्या में महंत से मुलाकात के बाद सपा ने मुस्कान मिश्रा को पद से हटाया, मचा सियासी हलचल
आप का दावा: जनता बदलाव चाहती है
पार्टी के बयान के अनुसार, “दिल्ली और पंजाब की तरह अब बिहार की जनता भी शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार पर काम करने वाली सरकार चाहती है।”AAP ने अपने उम्मीदवारों से कहा है कि वे ‘घर-घर संपर्क अभियान’ शुरू करें और ‘केजरीवाल मॉडल’ को गांव-गांव तक पहुंचाएं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
