जुबिली स्पेशल डेस्क
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों का ऐलान आज होने जा रहा है। 243 सीटों पर दो चरणों में हुए मतदान की गिनती सुबह 8 बजे से राज्यभर के 46 केंद्रों पर शुरू होगी। परिणाम तय करेंगे कि बिहार की सत्ता पर नीतीश कुमार की पकड़ बरकरार रहेगी या तेजस्वी यादव नया नेतृत्व स्थापित करेंगे।
नीतीश कुमार ने पूरे आत्मविश्वास के साथ एक बार फिर जीत का दावा किया है, जबकि तेजस्वी यादव ने तो यहां तक कहा है कि वे 18 नवंबर को शपथ लेंगे।
एग्जिट पोल में संकेत मिले हैं कि महिलाओं, ओबीसी और ईबीसी वर्ग का झुकाव इस बार एनडीए के पक्ष में देखने को मिला है। हालांकि असली तस्वीर EVM खुलने के बाद ही साफ़ होगी।
सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी, जिसके बाद EVM की गिनती शुरू की जाएगी। 243 सीटों में से बहुमत के लिए 122 सीटें जरूरी हैं।
मतगणना को लेकर प्रशासन ने सभी जिलों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं और चुनाव आयोग ने भी चारों तरफ से अपनी तैयारियां पुख्ता कर ली हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
