Friday - 24 October 2025 - 9:16 PM

बिहार चुनाव : INDIA गठबंधन में मचा घमासान, JMM ने तोड़ा साथ, NDA मजबूत

जुबिली स्पेशल डेस्क

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया अपने अंतिम दौर में है। लेकिन विपक्षी INDIA गठबंधन (महागठबंधन) में सीटों के बंटवारे को लेकर अभी भी गहरी उलझन बनी हुई है। दूसरी ओर, NDA (एनडीए) ने ज्यादातर मतभेद दूर कर लिए हैं और एकजुट होकर मैदान में उतरता दिख रहा है।

INDIA गठबंधन में खींचतान जारी

महागठबंधन में शामिल दलों के बीच सीटों को लेकर तकरार थमने का नाम नहीं ले रही। झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने इस असहमति से नाराज़ होकर गठबंधन से अलग होने का फैसला किया है। JMM ने ऐलान किया है कि वह बिहार की छह सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगा।
JMM के अलग होने से गठबंधन की स्थिति और कमजोर हो गई है। RJD और कांग्रेस के बीच भी कई सीटों पर मनमुटाव गहराता जा रहा है।

RJD-कांग्रेस में टिकट को लेकर विवाद

गठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने टिकट वितरण शुरू कर दिया है, लेकिन अब तक उसकी पूरी सूची जारी नहीं की गई।

कई जगहों पर RJD ने अपने ही सहयोगी दलों के खिलाफ उम्मीदवार उतार दिए हैं। वहीं, कांग्रेस ने पहले चरण में 48 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी और अब 5 और नाम जोड़े हैं।

दिलचस्प बात यह है कि किशनगंज सीट पर कांग्रेस ने अपने मौजूदा विधायक को हटाकर AIMIM से आए नेता को टिकट दे दिया है। इस फैसले से पार्टी के भीतर असंतोष है और टिकट बंटवारे पर “पैसों के लेनदेन” के आरोप भी लगाए जा रहे हैं।

आठ सीटों पर महागठबंधन के भीतर टकराव

सूत्रों के मुताबिक, कम से कम 8 सीटों पर INDIA गठबंधन के घटक दल आमने-सामने हैं। इनमें से तीन सीटों पर RJD और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला हो सकता है।
इस आपसी खींचतान ने विपक्षी एकता की पोल खोल दी है।

NDA में भी हलचल, लेकिन तालमेल बेहतर

भले ही NDA ने लगभग सभी मतभेद सुलझा लिए हैं, लेकिन कुछ सीटों पर आंतरिक फेरबदल ने हलचल मचा दी है।
जद(यू) ने अंतिम समय में अमौर सीट पर अपना उम्मीदवार बदलकर पूर्व राज्यसभा सांसद साबिर अली को टिकट दे दिया। इससे पहले यह सीट सबा ज़फ़र को दी गई थी, जो 2020 में इसी सीट से उपविजेता रही थीं।

दिलचस्प बात यह है कि साबिर अली को 2014 में नीतीश कुमार की आलोचना करने पर जद(यू) से निष्कासित किया गया था। बाद में वे भाजपा में शामिल हुए और अब फिर से जद(यू) के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं।

मढ़ौरा सीट पर NDA की मुश्किलें

NDA को मढ़ौरा सीट पर झटका लगा है। यहां लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की उम्मीदवार और भोजपुरी अभिनेत्री से नेता बनीं सीमा सिंह का नामांकन तकनीकी खामी के कारण रद्द कर दिया गया।
इससे यह सीट अब लगभग एकतरफा मुकाबले की ओर बढ़ गई है, जहां मौजूदा विधायक और पूर्व मंत्री जितेंद्र कुमार राय मजबूत स्थिति में हैं।चिराग पासवान ने इस फैसले पर आपत्ति जताते हुए चुनाव आयोग से पुनर्विचार की मांग की है।

जहां NDA तालमेल के साथ चुनावी मैदान में उतर रहा है, वहीं INDIA गठबंधन में घमासान और भ्रम की स्थिति बनी हुई है। JMM के अलग होने और RJD-कांग्रेस के बीच तकरार से यह साफ है कि विपक्षी एकजुटता अभी भी अधूरी है, जिसका फायदा NDA को मिल सकता है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com