जुबिली स्पेशल डेस्क
बिहार विधानसभा चुनाव ने इस बार भोजपुरी सिनेमा और संगीत जगत से जुड़े उम्मीदवारों के लिए निराशाजनक नतीजे दिए। मशहूर लोकगायिका मैथिली ठाकुर को छोड़कर किसी भी बड़े सेलिब्रिटी चेहरे को जीत नहीं मिली। मैथिली अलीनगर सीट से बीजेपी उम्मीदवार के रूप में मैदान में थीं और उन्होंने 11,730 वोटों के अंतर से शानदार जीत दर्ज की।
मैथिली ठाकुर की मजबूत जीत
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक 25 राउंड की गिनती के बाद:
-
मैथिली ठाकुर (BJP): 84,915 वोट
-
विनोद मिश्रा (RJD): 73,185 वोट
यह सीट 2010 और 2015 में राजद के अब्दुल बारी सिद्दीकी के कब्जे में रही थी, जबकि 2020 में इसे वीआईपी के मिश्री लाल यादव ने जीता था।
खेसारी लाल यादव को करारी हार
अभिनेता और लोकप्रिय गायक खेसारी लाल यादव, जिन्हें चुनाव आयोग के रिकॉर्ड में राजद के शत्रुघ्न यादव के नाम से दर्ज किया गया है, छपरा सीट से चुनाव लड़ रहे थे।
30 राउंड की गिनती के बाद:
-
छोटी कुमारी (BJP): 86,845 वोट
-
शत्रुघ्न यादव उर्फ खेसारी (RJD): 79,245 वोट
-
राखी गुप्ता (निर्दलीय): 11,488 वोट
खेसारी की व्यापक लोकप्रियता भी इस बार वोटों में तब्दील नहीं हो सकी और उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
अन्य सितारे भी नहीं चला पाए प्रभाव
-
गायक रितेश पांडे करगहर सीट से चुनाव लड़ रहे थे और हार गए।
-
पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह काराकाट से मैदान में उतरी थीं, लेकिन उन्हें भी पराजय का सामना करना पड़ा।
स्पष्ट है कि लोकप्रियता के बावजूद ये सभी उम्मीदवार अपनी छवि को मतों में बदलने में नाकाम रहे।
राजनीतिक समीकरणों में बड़ा उलटफेर
इस बार के चुनाव नतीजों में कई बड़े बदलाव देखने को मिले:
-
BJP — 89 सीट
-
JDU — 85 सीट
-
RJD — 25 सीट
-
LJP (रामविलास) — 19 सीट
-
Congress — 6 सीट
-
AIMIM — 5 सीट
-
Hindustani Awam Party — 5 सीट
नतीजों ने एक बार फिर साबित किया कि बिहार की राजनीति में सेलिब्रिटी चेहरा सफलता की गारंटी नहीं है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
