बिहार में मतदाता सूची में कथित धांधली के विरोध में बुधवार को महागठबंधन द्वारा बुलाए गए बिहार बंद के दौरान पटना में सियासी ड्रामा देखने को मिला। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी इस विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेने के लिए पटना पहुंचे और उन्होंने चुनाव आयोग पर तीखा हमला बोला।
#WATCH पटना: चुनावी राज्य बिहार में मतदाता सूची संशोधन के खिलाफ महागठबंधन के विरोध प्रदर्शन के दौरान आज सुरक्षाकर्मियों ने NSUI के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार को ट्रक पर चढ़ने नहीं दिया।
RJD नेता तेजस्वी यादव और कांग्रेस सांसद एवं लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने… pic.twitter.com/eqNP4MTth0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 9, 2025
विपक्ष की एकजुटता, लेकिन मंच पर दरार?
राहुल गांधी जैसे ही ईसी कार्यालय की ओर गाड़ी से कूच करने लगे, उनके साथ राजद नेता तेजस्वी यादव, विकासशील इंसान पार्टी के मुकेश सहनी समेत कई अन्य विपक्षी नेता गाड़ी पर सवार हो गए। लेकिन कांग्रेस के फायरब्रांड नेता कन्हैया कुमार और निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को उस गाड़ी पर चढ़ने की इजाजत नहीं दी गई।
सुरक्षाकर्मियों ने रोका, वीडियो वायरल
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें साफ दिखता है कि कन्हैया कुमार राहुल गांधी की गाड़ी पर चढ़ने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन सुरक्षा कर्मी उन्हें रोकते हैं और नीचे उतार देते हैं। वहीं पप्पू यादव भी गाड़ी के पास मौजूद थे, लेकिन राहुल गांधी ने उनकी ओर ध्यान नहीं दिया और बिना बात किए आगे बढ़ गए।
इस वायरल वीडियो को लेकर राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज हो गई है। कई यूजर्स सवाल उठा रहे हैं कि क्या महागठबंधन के अंदर सबकुछ ठीक नहीं है?