जुबिली स्पेशल डेस्क
‘बिग बॉस 19’ का ग्रैंड फिनाले शानदार अंदाज़ में खत्म हुआ और टीवी एक्टर गौरव खन्ना ने सीजन का खिताब अपने नाम कर लिया। अनुपमा समेत कई टीवी शोज़ में अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज करा चुके गौरव ने न सिर्फ ट्रॉफी जीती, बल्कि 50 लाख रुपये की प्राइज मनी भी अपने घर लेकर गए।
फिनाले से पहले गौरव ने स्वीकार किया था कि वो नर्वस हैं, लेकिन उनके चाहने वालों ने भारी वोटिंग कर उन्हें विनर बना दिया। ख़ास बात यह रही कि उनकी को-एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी कि गौरव विनर बनेंगे – और उनका अनुमान बिल्कुल सही साबित हुआ।
फरहाना भट्ट रहीं रनर-अप
टॉप 2 में पहुंचकर फरहाना भट्ट ने सीजन भर में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई। हालांकि, आखिरी क्षणों में वे गौरव से पिछड़ गईं और रनर-अप बनीं। फैंस ने पूरे सीजन में उनके गेम और व्यक्तित्व को खूब सराहा।

टॉप 3 कंटेस्टेंट
- टॉप 3 में पहुंचे प्रतिभागी:
- गौरव खन्ना
- फरहाना भट्ट
- प्रणीत मोरे
- हालांकि, गौरव को चुनौती देने में कोई भी सफल नहीं हुआ।
टॉप 5 फाइनलिस्ट
- सीजन 19 के टॉप 5 कंटेस्टेंट थे—
- गौरव खन्ना
- प्रणीत मोरे
- अमाल मलिक
- तान्या मित्तल
- फरहाना भट्ट
ये सभी अपने-अपने क्षेत्रों में लोकप्रिय चेहरे हैं—गौरव टीवी जगत का बड़ा नाम, प्रणीत एक स्टैंडअप कॉमेडियन, अमाल मलिक म्यूज़िक इंडस्ट्री के चर्चित चेहरे, तान्या मित्तल सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और फरहाना एक पीस एक्टिविस्ट हैं।
फिनाले सफर में सबसे पहले अमाल मलिक बाहर हुए, फिर तान्या मित्तल, और उसके बाद प्रणीत मोरे। अंत में गौरव ने फरहाना को पछाड़कर ताज अपने नाम किया।
कौन हैं गौरव खन्ना?
गौरव खन्ना टीवी दुनिया में कोई नया नाम नहीं हैं। कानपुर से ताल्लुक रखने वाले गौरव करीब दो दशकों से छोटे पर्दे पर सक्रिय हैं। साल 2006 में उन्होंने ‘भाभी’ सीरियल से एक्टिंग करियर शुरू किया और उसके बाद कुमकुम, अर्द्धांगिनी, CID जैसे कई लोकप्रिय शोज़ में अहम भूमिकाएं निभाईं।
अनुपमा ने बदल दी किस्मत
2020 में टीवी शो अनुपमा में अनुज कपाड़िया के किरदार ने गौरव को नई पहचान दिलाई। इस रोल के बाद उनकी लोकप्रियता में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई और सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग लगातार बढ़ती रही। सलमान खान ने भी शो में उनके गेम और व्यवहार की खुलकर तारीफ की थी।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
