जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर इस वक्त बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। दरअसल बुधवार को यूपी की कैबिनेट बैठक हुई है और अधिनियम में संशोधन से जुड़े अध्यादेश को पास कर दिया है।
इतना ही नहीं सरकार गुरुवार को इस पर नोटिफिकेशन भी जारी कर सकती है। इसके साथ ही आरक्षण को लेकर अनंतिम सूची जारी की जाएगी।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कैबिनेट की बैठक बुलाई। इस बैठक में कुल 23 प्वाइंट पर बातचीत की गई है। वहीं उप मुख्यमंत्री सीएम ब्रजेश पाठक ने मीडिया को बताया है कि नगर निकाय चुनाव को लेकर जल्द अधिसूचना जारी की जायेगी।
इसके आलावा उन्होंने यूपी में होने दो सीटों पर उप चुनाव में बीजेपी की जीत का दावा किया है। आपको बता दें कि नगर निकाय चुनाव ओबीसी आरक्षण की वजह से टलता रहा है लेकिन उम्मीद है कि जल्द चुनाव कराया जा सकता है।
स्थानीय मीडिया ने बताया है कि आरक्षण को लेकर ओबीसी आयोग का गठन छह महीने के लिए किया गया जिसने समय रहते ही अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी थी. वहीं, कैबिनेट ने भी आयोग की सिफारिशों को मंजूरी दे दी थी।
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					