स्पोर्ट्स डेस्क
12वें आईसीसी वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान सोमवार को कर दिया गया है। चयन समिति ने मुंबई में विश्व कप 2019 के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा करते हुए बताया कि टीम की कमान विराट कोहली के हाथों में होगी जबकि टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा को बनाया गया है।

टीम में तीन ओपनर के तौर पर शिखर, धवन, रोहित शर्मा और केएल राहुल को शामिल किया गया है जबकि टीम में पंत की जगह दिनेश कार्तिक को बतौर दूसरे विकेट कीपर के तौर टीम में जगह दी है। दूसरी ओर विजय शंकर और जड़ेजा को शामिल किया गया है।

अंबाती रायडु को इस टीम में शामिल नहीं किया गया।

ओपनर – रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल
मध्यक्रम- विराट कोहली(कप्तान),केदार जादव,एमएस धोनी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर बल्लेबाज)
ऑलराउंडर-हार्दिक पांडेया,विजय शंकर, रविंद्र जडेजा
गेंदबाजी – मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार
स्पिनर- कुलदीप यादव, युदवेंद्र चहल
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal

