जुबिली स्पेशल डेस्क
दुबई। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के प्रमुख मोहसिन नकवी ने भारत से माफी मांगते हुए एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) की बैठक में नई शुरुआत करने की बात कही।
नकवी का यह बयान एशिया कप 2025 के फाइनल में हुए विवाद के बाद आया है। फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी थी, लेकिन नकवी मैच के बाद ट्रॉफी अपने साथ ले गए थे। इस विवाद ने दोनों देशों के क्रिकेट समुदाय में हलचल मचा दी थी।
एसीसी की बैठक मंगलवार, 30 सितंबर को दुबई में हुई। बैठक में नकवी ने कहा, “जो हुआ वह नहीं होना चाहिए था, लेकिन अब हमें नई पहल करनी चाहिए। सूर्यकुमार यादव खुद आकर ट्रॉफी ले जाएं।” फाइनल में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने नकवी से ट्रॉफी लेने से इंकार कर दिया था। नकवी काफी समय तक प्रतीक्षा करते रहे, लेकिन जब भारतीय टीम के खिलाड़ी राजी नहीं हुए, तो उन्होंने ट्रॉफी और मेडल दोनों अपने साथ ले जाने का निर्णय लिया।
इस घटना ने क्रिकेट जगत में पाकिस्तान और भारत के बीच पहले से ही तनावपूर्ण संबंधों में नई चुनौतियाँ खड़ी कर दी थीं।
नकवी की इस कार्रवाई के बाद पाकिस्तान में भी उनके खिलाफ विरोध शुरू हो गया। पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने कहा कि नकवी को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। अफरीदी ने टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट से बातचीत में कहा, “पाकिस्तान क्रिकेट के लिए सही दिशा में कदम उठाने की सख्त जरूरत है। नकवी को यह पद छोड़ देना चाहिए ताकि क्रिकेट पर ध्यान दिया जा सके।”
नकवी पीसीबी के अध्यक्ष होने के साथ-साथ पाकिस्तान के गृहमंत्री भी हैं। ऐसे में उनके फैसलों और बयान ने राजनीतिक और खेल दोनों ही स्तर पर ध्यान आकर्षित किया है। एसीसी की बैठक में नकवी की माफी को सकारात्मक कदम माना जा रहा है, लेकिन भारतीय टीम और प्रशंसकों के मन में अभी भी फाइनल के बाद की स्थिति को लेकर मिश्रित भावनाएँ हैं।
अब देखना यह होगा कि नकवी की माफी और ट्रॉफी विवाद के समाधान के बाद दोनों देशों के बीच क्रिकेट संबंध किस दिशा में आगे बढ़ते हैं। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और टीम ने हाल ही में अपने आत्मविश्वास का प्रदर्शन किया है, और क्रिकेट प्रेमी इस नए अध्याय को लेकर उत्साहित हैं।