Wednesday - 18 June 2025 - 1:15 PM

पाकिस्तान में बड़ा धमाका: जाफर एक्सप्रेस की 6 बोगियां पटरी से उतरीं, यात्रियों में मचा हड़कंप

जुबिली न्यूज डेस्क 

जैकोबाबाद – पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के जैकोबाबाद के पास एक रेलवे ट्रैक पर मंगलवार को जोरदार धमाका हुआ, जिससे पेशावर से क्वैटा जा रही जाफर एक्सप्रेस की छह बोगियां पटरी से उतर गईं। धमाके के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और राहत-बचाव कार्य तेजी से शुरू हुआ।

धमाका इतना जबरदस्त था कि उखड़ गई पटरी

स्थानीय पुलिस अधिकारियों के अनुसार, धमाके से ट्रैक पर तीन फीट चौड़ा और गहरा गड्ढा बन गया, जबकि करीब छह फीट तक की रेलवे पटरी पूरी तरह से तबाह हो गई। ट्रेन की रफ्तार अचानक थमने से कई यात्री झटकों में घायल हो गए। समा टीवी की रिपोर्ट में बताया गया है कि धमाका इतना तीव्र था कि कोचों के पहिए पटरी से उखड़ गए।

हालांकि राहत की बात यह रही कि अब तक किसी की मौत की पुष्टि नहीं हुई है। मौके पर राहत एवं बचाव दलों ने पहुंचकर घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया। ट्रेन के डिब्बों में फंसे लोगों को बाहर निकालने का काम भी युद्धस्तर पर जारी है।

बलूचिस्तान रेलवे रूट फिर सवालों के घेरे में

बलूचिस्तान क्षेत्र में लगातार हो रहे रेल हमलों के चलते इस रूट की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। खासकर जाफर एक्सप्रेस पहले भी हमलों का शिकार रह चुकी है। सुरक्षा विशेषज्ञों के अनुसार, यह इलाका वर्षों से अलगाववाद, आतंकवाद और विद्रोही गतिविधियों का केंद्र रहा है।

मार्च में हुआ था जाफर एक्सप्रेस का हाईजैक

गौरतलब है कि इसी साल मार्च 2025 में बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने इसी जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक कर लिया था। उस वक्त ट्रेन में करीब 350 यात्री सवार थे। पाकिस्तानी सेना को ऑपरेशन के जरिए ट्रेन को छुड़ाना पड़ा था। बीएलए ने दावा किया था कि उन्होंने 100 से ज्यादा पाक सैनिकों को मारा, जबकि सेना ने 35 बंधकों की मौत की पुष्टि की थी।

ये भी पढ़ें-“न राजा रघुवंशी बनना है, न सौरभ राजपूत”, पत्नी को प्रेमी के हवाले किया

रेलवे और सुरक्षा एजेंसियों की संयुक्त जांच जारी

फिलहाल, रेलवे विभाग और सुरक्षा एजेंसियां घटना की संयुक्त जांच में जुट गई हैं। ट्रैक की मरम्मत का काम भी शुरू हो गया है और ट्रेन सेवा बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं। हालांकि, इस घटना ने पाकिस्तान में रेल यात्रियों की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर गंभीर चिंता खड़ी कर दी है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com