जुबिली न्यूज डेस्क
भारत सरकार ने सात साल बाद एक अहम कदम उठाते हुए चीन के नागरिकों के लिए टूरिस्ट वीज़ा सुविधा बहाल करने का फैसला किया है। यह सुविधा 24 जुलाई 2025 से लागू होगी, जिससे चीनी नागरिक अब भारत में पर्यटन के लिए यात्रा कर सकेंगे।

क्यों रुकी थी वीज़ा सेवा?
भारत ने 2016 में सुरक्षा कारणों और डोकलाम विवाद के बाद चीन के नागरिकों को टूरिस्ट वीज़ा देना बंद कर दिया था। इसके बाद कोविड-19 महामारी ने भी वीज़ा सेवाओं को प्रभावित किया।
क्या है इसका महत्व?
-
यह फैसला भारत-चीन रिश्तों में एक सकारात्मक संकेत माना जा रहा है।
-
इससे दोनों देशों के बीच टूरिज़्म, ट्रेड और पीपल-टू-पीपल कनेक्शन को बढ़ावा मिलेगा।
-
यह कदम ऐसे वक्त में आया है जब ब्रिक्स, G20 और SCO जैसे मंचों पर भारत-चीन संवाद को लेकर चर्चा तेज़ है।
ये भी पढ़ें-यूपी पुलिस की महिला रिक्रूट्स से अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाले पीटीआई निलंबित
चीन की प्रतिक्रिया?
फिलहाल चीन की तरफ से कोई औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन विशेषज्ञ मानते हैं कि यह कदम राजनयिक संबंधों में नरमी का संकेत हो सकता है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
