जुबिली स्पेशल डेस्क
2030 के कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी भारत को मिल गई है, और यह ऐतिहासिक आयोजन अहमदाबाद में होगा।
ग्लासगो में हुई 74 कॉमनवेल्थ सदस्यों की बैठक में इस निर्णय पर आधिकारिक मुहर लगाई गई।
भारत ने इन खेलों के लिए एक प्रभावशाली प्रस्तुति दी थी, जिसमें अहमदाबाद को मेजबान शहर के रूप में प्रस्तावित किया गया था। इसी के साथ अहमदाबाद ‘राष्ट्रमंडल खेलों’ की 100वीं वर्षगांठ के आयोजन का साक्षी बनेगा।
कॉमनवेल्थ स्पोर्ट की ओर से जारी बयान के अनुसार, मेजबानी की घोषणा होते ही बैठक के हॉल में 20 गरबा नर्तक और 30 ढोलवादक पहुंचे और उन्होंने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। इस प्रदर्शन ने वहां मौजूद अन्य देशों के प्रतिनिधियों को चकित कर दिया।
भारत ने इससे पहले 2010 में कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी की थी, जिसमें भारतीय खिलाड़ियों ने 101 पदक जीतकर रिकॉर्ड बनाया था। कॉमनवेल्थ गेम्स की शुरुआत 1930 में कनाडा की मेजबानी से हुई थी, और अब 2030 में भारत का अहमदाबाद इन खेलों के शतकीय संस्करण की मेजबानी करेगा।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
