जुबिली स्पेशल डेस्क
मैनचेस्टर: इंग्लैंड दौरे के बीच भारतीय क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ऋषभ पंत के दाहिने पैर के अंगूठे में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई है और डॉक्टरों ने उन्हें कम से कम 6 हफ्ते का आराम करने की सलाह दी है। इससे न सिर्फ मौजूदा टेस्ट सीरीज़ में उनकी वापसी पर सवाल खड़े हो गए हैं, बल्कि आगामी टूर्नामेंटों को लेकर भी संशय गहराने लगा है।
चोट कैसे लगी?
यह घटना मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन हुई। जब भारत की पारी का 68वां ओवर चल रहा था, तब पंत 37 रन पर बल्लेबाज़ी कर रहे थे। उन्होंने क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद ने अंदरूनी किनारा लेते हुए सीधे उनके दाहिने पैर के अंगूठे पर चोट पहुंचाई।
इसके बाद पंत दर्द से कराहते हुए ज़मीन पर गिर गए। उनका पैर बुरी तरह सूज गया और खून भी बहने लगा। हालत इतनी गंभीर थी कि वो खुद से चल भी नहीं सके और फिजियो की मदद से उन्हें मेडिकल गाड़ी में बैठाकर मैदान से बाहर ले जाया गया।
स्कैन में हुआ फ्रैक्चर का खुलासा
बीसीसीआई से जुड़े एक सूत्र के मुताबिक, “स्कैन में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई है। मेडिकल टीम निगरानी में है, लेकिन मौजूदा हालात में उनका दोबारा बल्लेबाज़ी के लिए लौटना बेहद मुश्किल लग रहा है।”
सूत्रों ने यह भी कहा कि पंत इतनी तकलीफ में हैं कि अभी पेनकिलर लेकर खेलने की संभावना भी नहीं बनती।
टीम में ईशान किशन की एंट्री
इस बीच चयन समिति ने चौथे टेस्ट के बाद होने वाले पांचवें और अंतिम टेस्ट (31 जुलाई से 4 अगस्त, ओवल) के लिए ईशान किशन को टीम में शामिल कर लिया है। क्योंकि पंत अब इस मैच में किसी भी रूप में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
चोटों से जूझ रही है टीम इंडिया
ऋषभ पंत की चोट भारतीय टीम के लिए एक और बड़ा झटका है, क्योंकि टीम पहले से ही चोट की मार झेल रही है।
- नीतीश कुमार रेड्डी (घुटने की चोट)
- आकाश दीप (जांघ की चोट)
- अर्शदीप सिंह (अंगूठे की चोट)
— ये तीनों खिलाड़ी पहले ही इस सीरीज़ से बाहर हो चुके हैं।
टीम से जुड़े एक अधिकारी ने बताया,”हम पंत की रिकवरी को लेकर कोई जल्दबाज़ी नहीं करेंगे। फिलहाल उन्हें पूरी तरह आराम और फिजियो थेरेपी की जरूरत है।”