जुबिली न्यूज डेस्क
भारतीय टीम को वर्ल्ड कप 2023 के बीच में बड़ा झटका लग गया है। टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। पुणे में बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में हार्दिक के एंकल में चोट लगी थी। अपनी गेंदबाजी पर ही शॉट रोकने की कोशिश में उन्हें चोट लगी थी। इसके बाद से वह टीम से बाहर चल रहे थे। उम्मीद जताई जा रही थी कि हार्दिक सेमीफाइनल तक वापस आ जाएंगे। लेकिन अब रिपोर्ट्स आई है कि वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।

कौन है हार्दिक का रिप्लेसमेंट?
ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की जगह टीम इंडिया में तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को जगह मिली है। जसप्रीत बुमराह की तरह प्रसिद्ध भी करीब एक साल तक चोटिल थे। लेकिन आयरलैंड दौरे पर उनकी भी वापसी हुई थी। वह एशिया कप में भी भारतीय टीम का हिस्सा थे। वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया से वनडे सीरीज खेली थी। उसमें भी प्रसिद्ध टीम का हिस्सा थे।
ये भी पढ़े-AFG vs NED, World Cup : इकाना में चमका अफगान, जीत ने बढ़ाई PAK की टेंशन
दक्षिण अफ्रीका से अगला मुकाबला
भारतीय टीम का वर्ल्ड कप में अगला मुकाबला साउथ अफ्रीका से होना है। यह मैच 5 नवंबर को ईडन गार्डन्स पर खेला जाएगा। 7 मैचों में 7 जीत के साथ भारतीय टीम सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है। हार्दिक के चोटिल होने के बाद से भारतीय टीम 5 ही गेंदबाज के साथ खेल रही है। अगले भी टीम को अब 5 ही गेंदबाजी विकल्प के साथ मैदान पर उतरना पड़ेगा।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
