जुबिली न्यूज डेस्क
केंद्र सरकार में मंत्री जयंत चौधरी की राष्ट्रीय लोक दल पार्टी केंद्र और यूपी सरकार में एनडीए की सहयोगी है. दोनों ने लोकसभा चुनाव साथ मिलकर लड़ा था लेकिन, अब आरएलडी आने वाले चुनाव में बीजेपी को झटका देने की तैयारी कर चुकी है. जल्द ही जम्मू-कश्मीर में चुनाव वाले हैं, इस चुनाव में रालोद की भी एंट्री हो गई है. रालोद यहां अकेले चुनाव लड़ेगी.

जम्मू कश्मीर के चुनाव में रालोद ने बीजेपी ने अपनी राहें अलग कर ही है. माना जा रहा है कि रालोद 15-20 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. इसके लिए पार्टी महासचिव त्रिलोक त्यागी ने 23 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. इनमें पार्टी अध्यक्ष जयंत चौधरी, यूपी में रालोद के दोनों सांसद चंदन चौहान और राजकुमार सांगवान के साथ छपरौली सीट से विधायक का नाम भी शामिल हैं.
इस राज्य में ताल ठोकेंगे रालोद
रालोद महासचिव ने कहा कि जम्मू कश्मीर में हमारा किसी के साथ कोई गठबंधन नहीं होगा. हमारी पार्टी बीजेपी से अलग होकर चुनाव लड़ेगी. रालोद की नजर उन सीटों पर है जहां ओबीसी और पिछड़े वर्ग के मतदाता ज्यादा संख्या हैं. इसके साथ ही पार्टी की नजर यहां के मुस्लिम वोट बैंक पर भी टिकी है. राष्ट्रीय लोकदल की एंट्री के बाद जम्मू-कश्मीर में चुनाव बेहद दिलचस्प हो जाएगा.
ये भी पढ़ें-उत्तर प्रदेश सरकार ने 2.44 लाख राज्य कर्मचारियों का रोका वेतन, जानें क्यों
आपको बता दें कि दस साल बाद जम्मू कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों पर तीन चरणों में मतदान होगा. पहले चरण में प्रदेश की 24 विधानसभा सीट पर 18 सिंतबर को मतदान होगा. इसी तरह दूसरे चरण जम्मू कश्मीर की 26 विधानसभा सीटों पर 25 सितंबर 2024 को वोटिंग होगी. तीसरे और आखिरी चरण में जम्मू कश्मीर की 40 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी. चुनाव के नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
