भूपेंद्र पटेल ने सीएम पद की शपथ ले ली है। अभी विधायक मंत्री पद की शपथ ले रहे हैं। राज्यपाल ने विधायक मोहनलाल देसाई, ऋषिकेश पटेल, कनुभाई देसाई, चंदन सिंह राजपूत को मंत्री पद की शपथ दिलाई।

गुजरात में नई सरकार का आज शपथ ग्रहण हुआ. भूपेंद्र पटेल ने गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में अपने लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ लिया. उन्हें राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. गांधीनगर में नए सचिवालय के पास हेलीपैड ग्राउंड में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया, केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला, सर्वानंद सोनोवाल उपस्थित रहे.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
