जुबिली न्यूज डेस्क
गाजियाबाद पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए भोजपुरी एक्टर, यूट्यूबर और आईपीएल कॉमेंटेटर मनी मेराज को पटना से गिरफ्तार किया है। करीब 15 दिन पहले एक महिला यूट्यूबर ने उसके खिलाफ दुष्कर्म और धर्म परिवर्तन के गंभीर आरोप लगाए थे।
महिला ने लगाए संगीन आरोप
खोड़ा थाने में दर्ज एफआईआर के मुताबिक, महिला ने बताया कि मनी मेराज ने अपनी असली पहचान छिपाकर दोस्ती की और बाद में शादी का झांसा देकर उसके साथ रेप किया।महिला का आरोप है कि मनी ने कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे बेहोश किया, फिर उसकी मर्ज़ी के खिलाफ शारीरिक संबंध बनाए।महिला ने यह भी दावा किया कि आरोपी ने लगातार तीन साल तक उसका शोषण किया, गर्भपात कराया और धर्म परिवर्तन का दबाव डाला।
उसका कहना है कि मनी और उसके परिवार ने जबर्दस्ती इस्लाम कबूल करवाने, बीफ खाने और कलमा पढ़ने के लिए मजबूर किया। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई और लाखों रुपये भी हड़पे गए।
यूँ बना यूट्यूब स्टार
मनी मेराज पहले मुर्गा काटने का काम करता था, लेकिन बाद में उसने कॉमेडी वीडियो बनाना शुरू किया, जिससे उसे सोशल मीडिया पर बड़ी लोकप्रियता मिली।धीरे-धीरे उसने भोजपुरी फिल्मों में अभिनय किया और आईपीएल में जियो टीवी पर भोजपुरी कमेंट्री भी की।
ये भी पढ़ें-दो चरणों में होंगे बिहार चुनाव, 6 और 11 नवंबर को वोटिंग, 14 नवंबर को आएंगे नतीजे
पुलिस की कार्रवाई
एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि 18 सितंबर को दर्ज शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और पटना से मनी मेराज को गिरफ्तार किया गया।पुलिस ने उसे ट्रांजिट रिमांड पर गाजियाबाद लाया है, जहां उससे पूछताछ की जा रही है।