जुबिली स्पेशल डेस्क
राजस्थान के भरतपुर में एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। इस मामले में एक बार फिर इंसानियत को शर्मसार कर दिया है। दरअसल दहेज के लालची पति ने अपनी पत्नी की इज्जत का सौदा कर डाला है और दो रिश्तेदारों से पत्नी का गैंगरेप करवाया।
इतना ही नहीं गैंगरेप का वीडियो मोबाइल में उतारकर उसे वायरल करने की धमकी दे डाली है। मामला पुलिस तक जा पहुंचा है और विवाहित महिला ने अपने पति और दो रिश्तेदारों के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज कराया है।

उस महिला ने अपनी शिकायत में कहाा है कि जब पति को डेढ़ लाख रुपए और एक बुलेट मोटरसाइकिल दहेज में नहीं दी तो उसने बेहद गलत काम करते हुए अपने दो रिश्तेदारों से पत्नी का गैंगरेप करवाया और गैंग रेप का वीडियो बना डाला है।
इसके बाद दबाव बनाते हुए बोला कि तेरे परिजनों ने मुझे डेढ़ लाख रुपए दहेज में नहीं दिए लेकिन अब गैंगरेप की अश्लील वीडियो यूट्यूब पर डालने की चेतावनी दे डाली है।
पूरा मामला राजस्थान के भरतपुर कामा थाना का बताया जा रहा है। लडक़ी शादी साल 2019 में हरियाणा के पुनहाना के एक व्यक्ति के साथ हुई थी लेकिन लालची पति दहेज के लिए पत्नी से झगड़ा करता था और उसपर दबाव बनाता था।
हालांकि पत्नी अपने मायके लौट आई थी लेकिन इसके बाद किसी तरह से पति ने अपनी पत्नी को वापस बुला लिया। हालांकि इस दौरान भी वो बदला नहीं था।
इस बार सारी हदे पार करते हुए पति ने अपने दो रिश्तेदारों को बुलाकर अपने सामने ही पत्नी के साथ गैंग रेप करवाया और वीडियोबनाकर पत्नी को डराने और धमकाने लगा। उधर पुलिस ने बताया है कि अश्लील वीडियो को यूट्यूब पर डालने की बात कही जा रही है। पुलिस जांच में जुट गई और मामले की पुष्टि होना बाकी है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
