जुबिली स्पेशल डेस्क
कानपुर/जेएनटी स्पोर्ट्स वेलफेयर फाउंडेशन ने अपनी महत्वाकांक्षी अंडर-12 क्रिकेट लीग के चयनित 30 शीर्ष प्रतिभाओं का ऐलान कर दिया है। ये खिलाड़ी अब “प्रदेश अंडर-14 टीम” के सालभर चलने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेंगे, जिसमें मानसिक सिद्धि के साथ पारंपरिक इनिंग मैच भी शामिल होंगे।
- इस वर्ष चयनित 30 खिलाड़ियों में कानपुर के 14, लखनऊ के 4, वाराणसी के 4, सुल्तानपुर के 3, और झांसी, औरैया, देवरिया, उरई व चित्रकूट से 1-1 खिलाड़ी शामिल हैं।
- टीम में 14 बल्लेबाज, 8 मध्यम गति के गेंदबाज, 6 स्पिनर और 2 विकेटकीपर हैं।
- चयन का आधार था अंडर-12 लीग में व्यक्तित्व व मैदान पर प्रदर्शन।
- संस्था निदेशक संजय तिवारी के मुताबिक, “पिछले 12 वर्षों में 27 खिलाड़ी प्रदेश की विभिन्न आयु-श्रेणियों की टीमों में अपना नाम बना चुके हैं।”
चयनित कुछ प्रमुख खिलाड़ी
-
कानपुर: कृष्ण यादव, अनंत कुमार मिश्रा, अमृत सचान, विराट महेश्वरी, दिवांश शुक्ला, आदित्य श्रीवास्तव इत्यादि
-
लखनऊ: हर्षवर्धन पंत, विराज पाल, मयंक सिंह, शिव स्वास्तिक द्विवेदी
-
वाराणसी: श्रेयांश उपाध्याय, क्रिश सिंह, अफाल हबीब
-
सुल्तानपुर: सर्वेश कुमार शुक्ला, मिहिर सिंह, रेयांश यादव
-
अन्य क्षेत्र: झांसी के आदित्य यादव, चित्रकूट के आयुष विश्वकर्मा आदि