Wednesday - 10 January 2024 - 8:26 AM

बेंगलुरु : सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट के खिलाफ प्रदर्शन, दो की मौत

जुबिली न्यूज डेस्क

सोशल मीडिया पर भड़काऊ बयान पोस्ट करने के चलते कर्नाटक के बेंगलुरु में मंगलवार रात में एक विधायक के आवास में तोडफ़ोड़ हुई। अपत्तिजनक पोस्ट से लोग इतने गुस्से में थे कि विधायक के आवास पर तोडफ़ोड़ के बाद पुलिस थाने को भी निशाना बनाया। इस हिंसा में दो लोगों की मौत हो गई और करीब 60 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।

कर्नाटक के बेंगलुरु के पुलाकेशी नगर में मंगलवार रात भीड़ ने थाने और कांग्रेस विधायक अखंड श्रीनिवास मूर्ति के आवास में ोडफ़ोड़ की। बताया जा रहा है कि कथित तौर पर विधायक के रिश्तेदार द्वारा साझा किए गए आपत्तिजनक सोशल मीडिया पोस्ट से नाराज कुछ लोगों ने पथराव किया और वाहनों को आग के हवाले कर दिया।

यह भी पढ़ें : तुम आसमां की बुलंदी से जल्द लौट आना

यह भी पढ़ें : शायरी को ‘राहत’ देने वाला इंदौरी चला गया

यह भी पढ़ें : क्या वाकई राजस्थान में कांग्रेस के लिए संकट खत्म हो चुका है?

बेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर कमल पंत के मुताबिक सोशल मीडिया में अपमानजनक पोस्ट साझा करने के आरोपी नवीन को गिरफ्तार किया गया है। पंत ने बताया कि हिंसा में दो लोगों की मौत हो गई और करीब 60 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। घायलों में एसीपी भी शामिल हैं।

बेंगलुरु के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर (क्राइम) संदीप पाटिल के हवाले से बताया कि इस मामले में अब तक 110 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है।

यह घटना विधायक के एक कथित संबंधी द्वारा सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक मुद्दे से जुड़े एक पोस्ट साझा किए जाने के बाद हुई।

पुलिस के मुताबिक बड़ी संख्या में लोग विधायक अखंड श्रीनिवास मूर्ति के आवास के पास जमा हुए और तोडफ़ोड़ की। वहां खड़े वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद भीड़ ने यह सोचकर थाने को निशाना बनाया कि पुलिस ने आरोपी को वहां हिरासत में रखा है। भीड़ ने मामले में एफआईआर दर्ज करने और आरोपी को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग करते हुए नारे लगाए।

वहीं श्रीनिवास मूर्ति के जानने वालों ने कहा कि जब तोडफ़ोड़ की घटना हुई तो वह घर पर नहीं थे। कुछ देर बाद विधायक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें लोगों से शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील की गई। प्रत्यक्षर्दिशयों ने बताया कि हिंसा को रोकने की कोशिश कर रहीं पुलिस टीमों के वाहनों को भी भीड़ ने क्षतिग्रस्त कर दिया।

कांग्रेस विधायक ने अपने वीडियो संदेश में कहा, ‘मैं मुस्लिम भाईयों से अपील करता हूं कि कुछ उपद्रवियों की गलतियों के चलते हमें हिंसा में शामिल नहीं होना चाहिए। लडऩे-झगडऩे की कोई जरूरत नहीं है। हम सभी भाई हैं। हम कानून के अनुसार दोषियों को सजा दिलाएंगे। हम भी आपके साथ हैं। मैं अपने मुस्लिम दोस्तों से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं।’

ये भी पढ़े : इतिहास के सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है सिंगापुर

ये भी पढ़े : सवालों के घेरे में फसल बीमा योजना

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com