स्पेशल डेस्क
पटना। बिहार क्रिकेट में लगातार उठापटक देखने को मिल रही है। बिहार में अब दो एसोसिएशन क्रिकेट की देखी जा सकती है। दरअसल
यहां पर पहले बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) काम कर रहा है लेकिन उसपर सवाल उठ रहे हैं। ऐसे में पटना हाई कोर्ट के वकिल जगन्नाथ सिंह अध्यक्ष, बेगुसराय जिला के रणधीर कुमार सचिव तथा सीतामढ़ी के ज्ञान प्रकाश कोषाध्यक्ष पद पर चुने गए।

बिहार क्रिकेट एसोसियेसन के पदाधिकारीयों ने बिहार सरकार के निबंधन विभाग के आईजी के साथ साथ बीसीसीआई के सीओए, सीईओ, लोकपाल एवं न्याय मित्र को सूचित कर दिया है। बिहार क्रिकेट एसोसियेसन का बैंक अकाउंट पटना के बैंक ऑफ इंडिया को भी नए खाता के संचालन के लिए चिट्ठी दे दिया है।

जानकारी मिली है कि बीसीसीआई के सीओए ने बीसीए के वर्तमान स्वरूप को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने बिहार मे एडहोक कमिटी बनाने के लिए अनुशंसा कर सकता है । बता दें कि बिहार क्रिकेट में आज से नहीं बल्कि बरसों से खेल के नाम पर गलत किया जा रहा है। खिलाडिय़ों के भविष्य पर बिहार क्रिकेट एसोसियेसन के गलत फैसले के चलते बेड़ा गर्क हो चुका है। इससे पहले भी क्रिकेट के नाम पर वहां पर खेल खेला गया है। अब देखना होगा कि कौन सी कमेटी असली है। इसका फैसला भी बहुत जल्द हो जायेगा।

इस पूरे मामले में आदित्या वर्मा ने भी कहा है कि वह चाहते हैं कि बिहार में क्रिकेट हो और खिलाडिय़ों को उनका हम मिले। उन्होंने कहा कि इस वजह से वो इतनी लम्बी लड़ाई लड़ रहे हैेे।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
