Saturday - 13 January 2024 - 10:56 AM

5 राज्यों के विधानसभा चुनाव से पहले PM Modi ने दिया खास Interview, देखें पूरी बातचीत

जुबिली स्पेशल डेस्क

देश के पांच राज्यों में विधान सभा चुनाव हो रहे हैं। इतना ही नहीं विधानसभा चुनावों के लिए गुरुवार को पहले चरण की वोटिंग होनी है। ऐसे में वोटिंग से कुछ घंटे पहले पीएम मोदी ने देश की जानी-मानी न्यूज एजेंसी एएनआई से खास बातचीत की है।

पीएम मोदी ने इस बातचीत के दौरान हर मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखी है। इस दौरान पीएम मोदी ने दावा किया है कि देश में बीजेपी की लहर है और पांचों राज्यों में होने वाले विधान सभा चुनाव में प्रचंड बहुमत मिलने वाला है। पीएम मोदी ने अखिलेश यादव से लेकर नेहरू को लेकर कई बातों पर खुलकर अपना जवाब दिया है।

पीएम मोदी से खास बातचीत (फोटो- ANI)

अखिलेश व जयंत की जोड़ी पर पीएम ने क्या कहा

यूपी विधान सभा चुनाव में अखिलेश व जयंत की जोड़ी को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि दो लडक़ों का खेल पहले भी देखा था, उनमें इतना अहंकार था कि उन्होंने गुजरात के दो गधों का शब्द प्रयोग किया था। लेकिन उन्हें यूपी ने सबक सिखाया।

पांच राज्यों में जीत का भरोसा

पीएम मोदी ने दावा किया है कि पांच राज्यों में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, कि मैं इस चुनाव में सभी राज्यों में देख रहा हूं कि बीजेपी के प्रति लहर है, भारी बहुमत से भाजपा जीतेगी। हमें सेवा का मौका इन सभी 5 राज्यों की जनता देगी। जिन राज्यों ने हमें सेवा का मौका मिला है उन्होंने हमें परखा है, हमारे काम को देखा है।

 

हमने जमानतें जब्त होती देखी हैं, बचने पर बांटते थे मिठाई: मोदी

पीएम मोदी से इस बातचीत में एक सवाल के जवाब में कहा कि भाजपा ने चुनाव हार-हार कर ही जीतना सीखा है। हमने बहुत पराजय देखी है, जमानतें जब्त होती दिखी हैं। मैं राजनीति में नहीं था और मुझे याद है कि जनसंघ का चुनाव निशान दीपक था। एक बार जनसंघ के लोग मिठाई बांट रहे थे तो मुझे लगा कि ऐसा क्यों हो रहा है, जब हार गए हैं। तब बताया गया कि हमारी तीन सीटों पर जमानत जब्त होने से बची है।

अजय मिश्र टेनी पर पीएम ने खुलकर कहा

पीएम मोदी से इस बातचीत में लखीमपुर खीरी से जुड़े मामले पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा सुप्रीम कोर्ट जो कमेटी बनाना चाहती थी, राज्य सरकार ने सहमति दी। जिस जज के नेतृत्व में जांच चाहती थी सरकार ने सहमति दी। राज्य सरकार पारदर्शिता के साथ काम कर रही है तभी सुप्रीम कोर्ट की इच्छा के अनुसार सारे निर्णय करती है।

अखिलेश यादव के उस बयान पर जवाब देते हुए जिसमें उन्होंने कहा था कि, ”यूपी में योजनाएं भाजपा की नहीं हैं, भाजपा अमलीजामा पहनाती है” पर PM मोदी ने कहा कि देश में एक कल्चर चला है, राजनेता बोलते रहते हैं कि हम ये करेंगे, वो करेंगे।

50 साल बाद भी कोई अगर वो काम कर देगा तो कहेंगे कि हमने ये उस समय कहा था, ऐसे लोग बहुत मिल जाएंगे। सीएम योगी ने असंभव को संभव किया। पीएम मोदी ने कहा, यूपी में पिछली सरकारों में गुंडा राज चलता था।यूपी ने गुंडाराज को नजदीक से देखा. सीएम योगी ने सुरक्षा को प्राथमिकता दी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com