Sunday - 14 January 2024 - 2:27 PM

UP प्रशासन का क्रूर चेहरा : लोगों पर किया केमिकल छिड़काव

स्पेशल डेस्क

लखनऊ। पूरे विश्व में कोरोना वायरस कहर बरपा रहा है। चीन में तबाही मचाने के बाद अन्य देशों में तेजी से कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ रहा है।

दूसरी ओर भारत में हालात अब तक सुधरे नहीं है। देश में 21 दिन का लॉकडाउन लगाया गया है लेकिन अब भी कोरोना वायरस का मामला थम नहीं रहा है। वहीं इसे रोकने के लिए कई प्रभावी कदम सरकार उठा रही है लेकिन कुछ लोग लॉकडाउन के नाम पर अमानवीय हरकत करते नजर आ रहे हैं।

दरअसल यूपी के बरेली में संवेदनहीना से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक बरेली में भारी संख्या में लोग दूसरी जगहों से आए है।

ऐसे में इनपर कोरोना वायरस का खतरा मंडरा रहा है लेकिन प्रशासन का अमानवीय चेहरा तब देखने को मिला जब नगर निगम और फायर ब्रिगेड को बसों के सैनिटाइज करने के लिए कहा गया था लेकिन उन्होंने केमिकल का छिडक़ाव लोगों पर कर डाला है।

इतना ही नहीं पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है। इसके बाद वहां के डीएम भी हरकत में आ गए है और फौरन एक्शन लेने की बात कही है।

डीएम ने इस पूरे मामले पर अपनी सफाई देते हुए कहा है कि बसों को सैनिटाइज करने का आदेश दिया गया था लेकिन अति सक्रियता के चलते बरेली नगर निगम और फायर बिग्रेड ने लोगों पर छिडक़ाव कर दिया।

प्रभावित लोगों का उपचार किया जा रहा है। उन्होंने एक ट्वीट कर कहा कि इस वीडियो की पड़ताल की गई, प्रभावित लोगों का सीएमओ के निर्देशन में उपचार किया जा रहा है। बरेली नगर निगम एवं फायर ब्रिगेड की टीम को बसों को सैनेटाइज़ करने के निर्देश थे, पर अति सक्रियता के चलते उन्होंने ऐसा कर दिया। सम्बंधित के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। ’

जानकारी के मुताबिक दूसरी जगहों ने भारी संख्या में बच्चों, महिलाओं व पुरुषों को जमीन बैठाकर सैनिटाइज के नाम पर उनको डिसइंफेक्ट का तेजी से छिडक़ाव किया गया है। इस पूरी घटना से लोगों में भारी गुस्सा है।

बता दें कि दिल्ली, हरियाणा, नोएडा से आए सैकड़ों मजदूरों, महिलाओं और छोटे बच्चों को जमीन पर बैठाकर उनके ऊपर डिसइंफेक्ट दवाई का छिडक़ाव किया गया है।

इस पूरी घटना पर अखिलेश यादव ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने इसकी निंदा की है।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘ देश में जारी जबर्दस्त लाॅकडाउन के दौरान जनउपेक्षा व जुल्म-ज्यादती की अनेकों तस्वीरें मीडिया में आम हैं परन्तु प्रवासी मजदूरों पर यूपी के बरेली में कीटनााशक दवा का छिड़काव करके उन्हें दण्डित करना क्रूरता व अमानीवयता है जिसकी जितनी भी निन्दा की जाए कम है। सरकार तुरन्त ध्यान दे।
 उधर जानकारी के मुताबिक इस घटना के बाद लोगों की आंखों में जलन की बात सामने आ रही है लेकिन अभी किसी को अस्पताल में भर्ती तक नहीं कराया गया है। कुल मिलाकर देखा जाये तो लॉकडाउन के दौरान कुछ लोगों का अमानवीय चेहरा भी देखने को मिल रहा है।
Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com