स्पेशल डेस्क
लखनऊ। पूरे विश्व में कोरोना वायरस कहर बरपा रहा है। चीन में तबाही मचाने के बाद अन्य देशों में तेजी से कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ रहा है।
दूसरी ओर भारत में हालात अब तक सुधरे नहीं है। देश में 21 दिन का लॉकडाउन लगाया गया है लेकिन अब भी कोरोना वायरस का मामला थम नहीं रहा है। वहीं इसे रोकने के लिए कई प्रभावी कदम सरकार उठा रही है लेकिन कुछ लोग लॉकडाउन के नाम पर अमानवीय हरकत करते नजर आ रहे हैं।
दरअसल यूपी के बरेली में संवेदनहीना से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक बरेली में भारी संख्या में लोग दूसरी जगहों से आए है।
ऐसे में इनपर कोरोना वायरस का खतरा मंडरा रहा है लेकिन प्रशासन का अमानवीय चेहरा तब देखने को मिला जब नगर निगम और फायर ब्रिगेड को बसों के सैनिटाइज करने के लिए कहा गया था लेकिन उन्होंने केमिकल का छिडक़ाव लोगों पर कर डाला है।
https://twitter.com/Saurabh_Unmute/status/1244524122295730176?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1244524122295730176&ref_url=https%3A%2F%2Fkhabar.ndtv.com%2Fnews%2Futtar-pradesh%2Fup-bareilly-administration-pouring-disinfectant-on-labours-watch-video-coronavirus-2202921
इतना ही नहीं पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है। इसके बाद वहां के डीएम भी हरकत में आ गए है और फौरन एक्शन लेने की बात कही है।
डीएम ने इस पूरे मामले पर अपनी सफाई देते हुए कहा है कि बसों को सैनिटाइज करने का आदेश दिया गया था लेकिन अति सक्रियता के चलते बरेली नगर निगम और फायर बिग्रेड ने लोगों पर छिडक़ाव कर दिया।
प्रभावित लोगों का उपचार किया जा रहा है। उन्होंने एक ट्वीट कर कहा कि इस वीडियो की पड़ताल की गई, प्रभावित लोगों का सीएमओ के निर्देशन में उपचार किया जा रहा है। बरेली नगर निगम एवं फायर ब्रिगेड की टीम को बसों को सैनेटाइज़ करने के निर्देश थे, पर अति सक्रियता के चलते उन्होंने ऐसा कर दिया। सम्बंधित के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। ’
जानकारी के मुताबिक दूसरी जगहों ने भारी संख्या में बच्चों, महिलाओं व पुरुषों को जमीन बैठाकर सैनिटाइज के नाम पर उनको डिसइंफेक्ट का तेजी से छिडक़ाव किया गया है। इस पूरी घटना से लोगों में भारी गुस्सा है।
बता दें कि दिल्ली, हरियाणा, नोएडा से आए सैकड़ों मजदूरों, महिलाओं और छोटे बच्चों को जमीन पर बैठाकर उनके ऊपर डिसइंफेक्ट दवाई का छिडक़ाव किया गया है।
इस पूरी घटना पर अखिलेश यादव ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
यात्रियों पर सेनिटाइज़ेशन के लिए किए गए केमिकल छिड़काव से उठे कुछ सवाल:
– क्या इसके लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन के निर्देश हैं?
– केमिकल से हो रही जलन का क्या इलाज है?
– भीगे लोगों के कपड़े बदलने की क्या व्यवस्था है?
– साथ में भीगे खाने के सामान की क्या वैकल्पिक व्यवस्था है? pic.twitter.com/Wgqh8Ntkky— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 30, 2020
इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने इसकी निंदा की है।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘ देश में जारी जबर्दस्त लाॅकडाउन के दौरान जनउपेक्षा व जुल्म-ज्यादती की अनेकों तस्वीरें मीडिया में आम हैं परन्तु प्रवासी मजदूरों पर यूपी के बरेली में कीटनााशक दवा का छिड़काव करके उन्हें दण्डित करना क्रूरता व अमानीवयता है जिसकी जितनी भी निन्दा की जाए कम है। सरकार तुरन्त ध्यान दे।