जुबिली स्पेशल डेस्क
बांग्लादेश ने टी20 वर्ल्ड कप से आधिकारिक तौर पर बाहर होने का फैसला कर लिया है। आईसीसी ने बांग्लादेश को इस मुद्दे पर निर्णय लेने के लिए 24 घंटे का समय दिया था।
गुरुवार को ढाका में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) और बांग्लादेश सरकार के बीच हुई अहम बैठक के बाद यह तय हुआ कि बांग्लादेशी टीम भारत में टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले नहीं खेलेगी।
इस फैसले की जानकारी आईसीसी को दे दी गई है। अब आईसीसी बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड को टूर्नामेंट में शामिल करेगी।
बीसीबी अध्यक्ष का आरोप: आईसीसी नाकाम रही
सरकार के साथ बैठक के बाद बीसीबी अध्यक्ष ने प्रेस को बताया कि बांग्लादेश की टीम भारत में एक भी मैच नहीं खेलेगी। उन्होंने इस पूरे घटनाक्रम को आईसीसी की नाकामी करार दिया।
बीसीबी अध्यक्ष ने कहा,“आईसीसी ने हमारे मुकाबले भारत से शिफ्ट नहीं किए। हम वर्ल्ड क्रिकेट की दिशा को नहीं समझ पा रहे हैं, इसकी लोकप्रियता लगातार घट रही है। आईसीसी ने 20 करोड़ बांग्लादेशियों को निराश किया है। क्रिकेट ओलंपिक में जा रहा है, लेकिन अगर हमारे जैसे देश को वहां प्रतिनिधित्व नहीं मिल रहा, तो यह आईसीसी की असफलता है।”

‘लड़ाई जारी रहेगी’
बीसीबी अध्यक्ष ने साफ किया कि यह मामला यहीं खत्म नहीं होगा। उन्होंने आईसीसी की बैठकों में लिए गए फैसलों पर सवाल उठाते हुए कहा कि गलत निर्णय लिए गए हैं। उनका आरोप है कि आईसीसी की मीटिंग में केवल बीसीसीआई की बातों को तवज्जो दी गई।
भारत को बताया असुरक्षित
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने एक बार फिर भारत में खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई। बीसीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बांग्लादेशी खिलाड़ियों के लिए भारत में सुरक्षा जोखिम बना हुआ है।
उन्होंने कहा, “हम वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं, लेकिन हमारे खिलाड़ियों की सुरक्षा सबसे बड़ा मुद्दा है। आईसीसी सुरक्षा को लेकर कुछ भी कहे, लेकिन हकीकत यह है कि हमारे एक खिलाड़ी को टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। भारत मेजबान देश है, अगर मुस्तफिजुर को सुरक्षा नहीं दी जा सकी तो पूरी टीम को कैसे सुरक्षा मिलेगी? हम अपने खिलाड़ियों को खतरे में नहीं डाल सकते।”
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
