जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली. कोरोना महामारी के नये स्ट्रेन के मद्देनज़र भारत सरकार ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लगे प्रतिबन्ध को 31 जनवरी 2021 तक बढ़ा दिया है. नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इस सम्बन्ध में आदेश जारी कर दिया है.

अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर 20 मार्च 2020 से प्रतिबन्ध चला आ रहा है. भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में आयी कमी को देखते हुए ज़िन्दगी की गाड़ी को पटरी पर लाने की कोशिश की थी. उड़ानों पर लगे प्रतिबन्ध शिथिल भी किये थे. इसी बीच ब्रिटेन से आयी उड़ान में तमाम कोरोना पॉजिटिव मरीज़ आ जाने के बाद भारत सरकार ने पहले इस प्रतिबन्ध को सात जनवरी तक और अब 31 जनवरी तक बढ़ाने का फैसला कर लिया है.

यह भी पढ़ें : नाना और नाती की जुगलबंदी ने जीत लिया दिल
यह भी पढ़ें : बाबा के खाते में आये थे 42 लाख रुपये
यह भी पढ़ें : किसानों के साथ बैठक से ठीक पहले अखिलेश ने सरकार को दी यह सलाह
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : दिल्ली के फुटपाथ पर सो रहा है आख़री मुग़ल बादशाह का टीचर
सरकार ने कहा है कि देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेज़ी से कमी आ रही है. सरकार इलाज करा रहे संक्रमित लोगों पर नज़र बनाए हुए है. इसी वजह से हर क्षेत्र में प्रतिबन्ध लगे हैं ताकि संक्रमण को बढ़ने से रोका जा सके. ब्रिटेन में संक्रमण का बेकाबू प्रकार सामने आने के बाद भारत में सतर्कता और ज्यादा बढ़ाने की बात तय की गई है.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
