जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. बजरंग दल अब दिल्ली के हिन्दू बाहुल्य इलाकों में बिरयानी भी नहीं बिकने देगा. बजरंग दल के नरेश कुमार सूर्यवंशी ने संत नगर में एक मुस्लिम दुकानदार को धमकाया कि यह हिन्दू इलाका है, यहाँ बिरयानी नहीं बेचने देगा.
बजरंग दल कार्यकर्त्ता का धमकी वाला वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया. पुलिस को वीडियो की जानकारी मिली तो उसने मुकदमा कायम कर लिया. इस वीडियो में सूर्यवंशी बिरयानी की दुकान चलाने वाले को धमकी दे रहा है कि वह किसी भी त्यौहार पर दुकान नहीं खोले.

इस धमकी के फ़ौरन बाद दूकानदार अपनी दुकान बंद कर चला गया. पुलिस ने जब वह वीडियो देखा तो मौके का मुआयना करने के बाद वीडियो का सत्यापन कराया. धमकी का वीडियो सही पाए जाने के बाद पुलिस ने धारा 295 ए के तहत बुराड़ी थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया है.
यह भी पढ़ें : राजस्थान में पाईपलाइन से घर-घर में पहुंचेगी कुकिंग गैस
यह भी पढ़ें : अयोध्या में हुआ ऐसा हादसा जिसमें पूरा परिवार खत्म हो गया
यह भी पढ़ें : बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में प्रमुख रूप से इन मुद्दों पर होगी चर्चा
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : बाहुबली को दूरबीन से तलाश करता बाहुबली
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
