जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. समाजवादी पार्टी से रामपुर के सांसद आज़म खां की रविवार को सीतापुर जेल में तबियत अचानक से बिगड़ गई है. पहली मई को कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद उन्हें लखनऊ में एडमिट कराने के लिए एम्बुलेंस सीतापुर गई थी लेकिन आज़म खां ने अधिकारियों से सड़क मार्ग से लखनऊ जाने से इनकार कर दिया था.

रविवार को उनकी तबियत बिगड़ जाने के बाद उन्हें लखनऊ के मेदान्ता अस्पताल में शिफ्ट कराने की तैयारी चल रही है. एम्बुलेंस के साथ वरिष्ठ अधिकारी सीतापुर जेल पहुँच चुके हैं.
यह भी पढ़ें : कोरोना की वजह से छत्तीसगढ़ के इस जिले में सभी शादियाँ हुईं कैंसिल
यह भी पढ़ें : हवाई अड्डे तक पहुंचा कोरोना संक्रमण
यह भी पढ़ें : महावीर मन्दिर प्रबन्धन ने शुरू किया कोविड अस्पताल
यह भी पढ़ें : कोरोना ने रोक दी भगवान राम पर चल रही एक अहम रिसर्च
पिछले साल 26 फरवरी को जेल भेजे गए आज़म खां के खिलाफ 80 मुकदमे दर्ज हैं. उनके बेटे अब्दुल्ला आज़म के खिलाफ भी 40 मुकदमे हैं. तमाम मुकदमों में उनकी ज़मानत हो चुकी है. कुछ में अभी ज़मानत मिलना बाकी है. आज़म खां की पत्नी तन्जीन फात्मा को कुछ दिन पहले ज़मानत पर रिहा कर दिया गया था.
आज़म खां और उनके बेटे पर फर्जी पैन कार्ड और पासपोर्ट बनवाने का आरोप है. यह मुकदमे वर्ष 2019 में दर्ज हुए थे.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
