जुबिली स्पेशल डेस्क
अयोध्या। राम मंदिर परिसर के बाहर नमाज पढ़ते हुए एक युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया है, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गई हैं।
सूत्रों के अनुसार, यह घटना राम मंदिर के एक्जिट गेट के पास की है, जहां एक युवक के नमाज पढ़ने की सूचना मिलने पर लोगों ने आपत्ति जताई और पुलिस को जानकारी दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ शुरू कर दी है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, डिटेन किया गया युवक जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले का रहने वाला है और उसकी पहचान अबू अहमद शेख के रूप में हुई है। मंदिर परिसर में तैनात सुरक्षा कर्मियों ने सबसे पहले उसे संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर नोटिस किया था।

सूचना मिलते ही क्षेत्र में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पुलिस की टीम आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि युवक परिसर में कैसे और किन परिस्थितियों में पहुंचा। बताया जा रहा है कि सुरक्षा कर्मियों द्वारा रोके जाने पर युवक ने कथित तौर पर नारेबाजी शुरू कर दी, जिसके बाद उसे तत्काल हिरासत में ले लिया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही खुफिया एजेंसियां, स्थानीय पुलिस और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी सक्रिय हो गए हैं। युवक के इरादों और गतिविधियों को लेकर सभी पहलुओं से जांच की जा रही है। आरोप है कि वह दक्षिणी परकोटा क्षेत्र के पास नमाज अदा कर रहा था।
फिलहाल पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां एहतियात के तौर पर पूरे मामले की गहन जांच कर रही हैं। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि युवक राम मंदिर परिसर के बाहर क्यों आया था और उसका उद्देश्य क्या था।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
