जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ. बीते कुछ दिनों से अयोध्या सुर्खियों में है। दरअसल यहां पर राम मंदिर का निर्माण हो रहा है लेकिन अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा भूमि खरीद में भ्रष्टाचार के आरोप लगने के बाद विपक्ष हमलावार नजर आ रहा है।

आलम तो यह है कि अयोध्या में जमीन घोटाले का मामला अब तूल पकड़ता नजर आ रहा है। जहां एक ओर विपक्ष इस मामले में लगातार सरकार से तीखे सवाल पूछ रहा है तो दूसरी ओर राम मंदिर ट्रस्ट भी अपने बचाव में दलील पेश कर रहा है।
हालांकि अब इस मामले में राम मंदिर ट्रस्ट कानूनी कार्रवाई की तैयारी में है लेकिन अयोध्या में जमीन घोटाले के मामले में संजय सिंह ने एफआईआर के लिए तहरीर दी है।
संजय सिंह ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में इस बात की जानकारी दी है।। अयोध्या कोतवाली में संजय सिंह ने तहरीर भेजी। इसमें चंपत राय समेत 9 के खिलाफ तहरीर भेजी दी गई है। उन्होंने आईपीसी की 6 धाराओं में एफआईआर लिखने की मांग की है।

उन्होंने इस दौरान धोखाधड़ी,कूटरचना,गबन का आरोप लगाया है। तहरीर में मेयर ऋषिकेश उपाध्याय का नाम भी शामिल है। इसके आलावा मेयर के भांजे दीप नारायण के खिलाफ तहरीर और रवि मोहन तिवारी,सुल्तान अंसारी का भी नाम शामिल है।
उन्होंने ट्रस्ट पर करोड़ों की धोखाधड़ी का आरोप लगाया। उधर अयोध्या पुलिस ने फिलहाल इस पर अपनी चुप्पी साथ रखी है और कोई ठोस जवाब नहीं दिया है।
बता दें कि संजय सिंह ने कुछ दिन पहले कुछ आंकड़े पेश कर कई बड़े आरोप लगाया थे। उन्होंने कहा था कि यह बेहद हैरान करने वाली बात है जो जमीन रवि मोहन तिवारी ने हरीश पाठक जी से खरीदी उसका स्टांप तो 5 बजकर 22 मिनट पर खरीदा गया, लेकिन जो एग्रीमेंट साढ़े 18 करोड़ रुपये का हुआ, उसका स्टांप 5 बजकर 11 मिनट पर ही खरीद लिया गया। इससे पता चलता है कि ट्रस्ट को पहले से ही सब कुछ पता था और इसलिए उसने स्टांप खरीद लिया।।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal


