Wednesday - 22 October 2025 - 5:34 PM

अयोध्या दीपोत्सव 2025: 26 लाख दीपों से जगमगाई राम नगरी,देखें-भव्य दीपोत्सव की शानदार तस्वीरें

जुबिली स्पेशल डेस्क

अयोध्या में शनिवार को इतिहास रच गया। दीपावली से पहले आयोजित नवां भव्य दीपोत्सव पूरे विश्व के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया। इस मौके पर 26 लाख से अधिक दीपों से सजी रामनगरी ने नया विश्व रिकॉर्ड कायम किया।

सरयू तट और अयोध्या की गलियां जगमगाती रहीं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और कहा कि “यह उत्सव केवल रोशनी का नहीं, बल्कि 500 साल के संघर्ष और आस्था की जीत का प्रतीक है।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज का दीपोत्सव इस बात का प्रमाण है कि सत्य और श्रद्धा की हमेशा जीत होती है। उन्होंने कहा, “भगवान श्रीराम अब तंबू में नहीं, बल्कि अपने भव्य और दिव्य मंदिर में विराजमान हैं। यह क्षण करोड़ों भारतीयों के लिए भावनात्मक और ऐतिहासिक दोनों है। वर्षों तक जिन्हें प्रतीक्षा थी, आज वही आस्था दीपों के रूप में चमक रही है।”

सीएम योगी ने कहा कि कभी इस अयोध्या पर राजनीति की कालिमा छा गई थी। उन्होंने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि “कांग्रेस ने अदालत में भगवान राम को काल्पनिक बताया था, वहीं सपा सरकार ने रामभक्तों पर गोलियां चलवाई थीं। जिन्होंने ताले लगाए, हम दीप जला रहे हैं। जिन्होंने अयोध्या का नाम मिटाने की कोशिश की, हमने उसे फिर से ‘अयोध्या धाम’ के रूप में प्रतिष्ठित किया।”

कार्यक्रम में सरयू तट पर आयोजित सांस्कृतिक प्रस्तुति में रामायण की झलक दिखाई गई, जिसमें भगवान श्रीराम के अयोध्या लौटने के प्रसंग को शानदार ढंग से प्रस्तुत किया गया। देश और विदेश से आए कलाकारों ने ‘जय श्रीराम’ के उद्घोष के साथ वातावरण को भक्तिमय बना दिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज अयोध्या केवल एक धार्मिक स्थल नहीं, बल्कि विश्व स्तर पर आध्यात्मिक और पर्यटन केंद्र बन चुकी है। पिछले कुछ वर्षों में यहां रामपथ, जन्मभूमि पथ, पंचकोसी मार्ग और एयरपोर्ट जैसे विकास कार्य पूरे किए गए हैं। योगी ने कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में हमने अयोध्या को नई पहचान दी है — विकास भी, भव्यता भी और आस्था का सम्मान भी।”

उन्होंने कहा कि दीपोत्सव का अर्थ केवल दीप जलाना नहीं, बल्कि रामराज्य के मूल्यों को जीवन में उतारना है। सीएम ने कहा, “रामराज्य का अर्थ है — बिना भेदभाव के सबका कल्याण, सबको न्याय, सबको अवसर। यूपी सरकार गरीबों, किसानों, युवाओं और महिलाओं के लिए काम कर रही है। आज अपराधी प्रदेश छोड़कर भाग रहे हैं, जबकि व्यापारी और श्रद्धालु निडर होकर अयोध्या में घूम रहे हैं।”

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह दीपोत्सव उत्तर प्रदेश की नवीन पहचान है“जहां परंपरा और प्रगति साथ-साथ चल रही हैं।” उन्होंने लोगों से अपील की कि दीपावली पर एक दीप गरीबों और शहीदों के नाम अवश्य जलाएं।

कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, और हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। पूरी अयोध्या “जय श्रीराम” के नारों से गूंज उठी और आसमान में रंग-बिरंगी आतिशबाजी से रात और भी रौशन हो गई।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com