Thursday - 11 January 2024 - 7:02 AM

अयोध्या : मंदिर निर्माण का रास्ता साफ होने के बाद जमीन खरीदने की लगी होड़, विधायकों, नौकरशाहों…

जुबिली न्यूज डेस्क

9 नवंबर, 2019 को सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण को मंजूरी मिली। इसकी मंजूरी मिलने के बाद अयोध्या लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है।

वहीं इस बीच लोगों में अयोध्या में जमीन खरीदने की होड़ लगी हुई है। प्लॉट खरीदारों में स्थानीय विधायक, नौकरशाहों के करीबी रिश्तेदार बड़ी संख्या में शामिल हैं।

अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस की एक पड़ताल में पता चला है कि अयोध्या में तैनात अधिकारियों से लेकर तमाम बड़े नेताओं में अयोध्या में जमीन खरीदने की होड़ मची है।

रिपोर्ट के अनुसार इन अधिकारियों के परिवारों ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राम मंदिर स्थल के 5 किमी के दायरे में जमीन खरीदी।

मुख्य राजस्व अधिकारी

20 जुलाई 2018 से 10 सितंबर 2021 तक अयोध्या के मुख्य राजस्व अधिकारी रहे पुरुषोत्तम दास गुप्ता के साले अतुल गुप्ता की पत्नी तृप्ति गुप्ता ने अमर जीत यादव नाम के एक व्यक्ति के साथ मिलकर 12 अक्टूबर 2021 को बरहटा मांझा में 1,130 वर्ग मीटर रूक्रङ्कञ्ज से 21.88 लाख रुपये में खरीद की।

यह भी पढ़ें :   अडानी ग्रुप को मिला देश का सबसे बड़ा गंगा एक्सप्रेस वे का काम

यह भी पढ़ें :  कोविड वैक्सीन की चौथी डोज देने वाला पहला देश बनेगा इजराइल

यह भी पढ़ें :  आईआईटी के वैज्ञानिकों ने बताया- भारत में कब आयेगी कोरोना की तीसरी लहर?

वहीं पुरुषोत्तम दास गुप्ता का कहना है कि एमआरवीटी के खिलाफ जांच में उनकी कोई भूमिका नहीं थी और उन्होंने अपने नाम पर कोई जमीन नहीं खरीदी थी।

पुलिस उप महानिरीक्षक (DIG)

अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार 26 जुलाई 2020 से 30 मार्च 2021 के बीच पुलिस उप महानिरीक्षक (ष्ठढ्ढत्र) के पद पर रहे दीपक कुमार जोकि अब अलीगढ़ के डीआईजी हैं, उनकी पत्नी की बहन महिमा ठाकुर ने 1 सितंबर, 2021 को बरहटा मांझा में 1,020 वर्ग मीटर रूक्रङ्कञ्ज से 19.75 लाख रुपये में खरीदा था।

इस पर दीपक कुमार ने कहा कि अयोध्या में मेरी पोस्टिंग के दौरान मेरे किसी रिश्तेदार ने कोई जमीन नहीं खरीदी। मैंने, मेरी पत्नी या मेरे पिता ने वहां की किसी भी भूमि के लिए कोई पैसा नहीं दिया।

विधायक वेद प्रकाश गुप्ता

अयोध्या विधानसभा से विधायक वेद प्रकाश गुप्ता के भतीजे तरुण मित्तल ने 21 नवंबर 2019 को रेणु सिंह और सीमा सोनी से 1.15 करोड़ रुपये में बरहटा मांझा में 5,174 वर्ग मीटर जमीन खरीदी।

29 दिसंबर, 2020 को, उन्होंने जगदंबा सिंह और जदुनंदन सिंह से 4 करोड़ रुपये में मंदिर स्थल से लगभग 5 किमी दूर, सरयू नदी के पार अगले दरवाजे महेशपुर (गोंडा) में 14,860 वर्ग मीटर खरीदा।

यह भी पढ़ें :  तृणमूल सांसद डेरेक ओ ब्रायन राज्यसभा से सस्पेंड

यह भी पढ़ें :  सुल्ताना बेगम ने माँगा लाल किले पर मालिकाना हक़

वहीं अयोध्या में एसडीएम के पद पर रहे आयुष चौधरी की चचेरी बहन शोभिता रानी ने 28 मई 2020 को अयोध्या के बिरौली में 5,350 वर्ग मीटर को आसाराम से 17.66 लाख रुपये में खरीदा।

28 नवंबर, 2019 को शोभिता रानी द्वारा संचालित आरव दिशा कमला फाउंडेशन ने दिनेश कुमार से 7.24 लाख रुपये में अयोध्या के मलिकपुर में 1,130 वर्ग मीटर खरीदा।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com