जुबिली न्यूज डेस्क
रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ में इस समय फैमिली वीक चल रहा है। कंटेस्टेंट्स के घरवाले शो में आ रहे हैं। अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की मम्मियां आ चुकी हैं। आज 11 जनवरी के एपिसोड में आयशा खान के भाई शाहबाज की भी एंट्री दिखाई जाएगी। खैर। चूंकि एपिसोड की शूटिंग टेलीकास्ट समय से काफी पहले ही होती है, इसलिए शाहबाज अब घर के बाहर भी आ चुके हैं। उन्होंने खुलासा किया कि मुनव्वर फारूकी ने उनकी बहन को पहले ही शो में आने के लिए कहा था, लेकिन उसने मना कर दिया था।

अगर उसे पब्लिसिटी ही चाहिए होती तो वो मुनव्वर के साथ एंट्री करती। इसके अलावा शाहबाज ने ये भी बताया कि वो मुनव्वर की रिस्पेक्ट करते हैं, क्योंकि अपनी गलतियों को स्वीकार करने से वो पीछे नहीं हटे। आइये जानते हैं कि उन्होंने और क्या-क्या कहा है।
Ayesha Khan के भाई शाहबाज ने ‘बिग बॉस 17’ के अपने एक्सपीरियंस के बारे में इंडियन एक्सप्रेस से खुलकर बताया। उन्होंने कहा, ‘मुझे पसंद आया कि मुनव्वर और आयशा दोनों ने स्थिति को कैसे संभाला और उन्होंने इसे बहुत सिंपल रखा। मुनव्वर ने माफी मांगी, आयशा ने इसे स्वीकार कर लिया और दोनों आगे बढ़ गए।
उनके साथ मेरी बातचीत अच्छे से हुई। मैं मुनव्वर की इसलिए रिस्पेक्ट करता हूं कि उन्होंने अपनी गलतियों को स्वीकार किया। वो आसानी से आयशा के सभी दावों का खंडन कर सकते थे, लेकिन उसने स्वीकार किया। मैंने उनसे बात की, चीजें साफ कीं और उन्हें लाइफ में आगे बढ़ने को कहा। मैं बहुत संतुष्ट हूं कि उन दोनों ने मामला सुलझा लिया है।’
‘मुनव्वर के पिछले रिश्तों के बारे में नहीं पता था’
मुनव्वर के पिछले रिश्तों और उनकी बहन से शादी के बारे में बात करते हुए शाहबाज ने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि मुनव्वर ने आयशा से शादी का वादा किया था या नहीं, लेकिन एपिसोड देखकर ऐसा लगा जरूर। हमें मुनव्वर के पिछले रिश्तों के बारे में कभी पता नहीं था। लेकिन जब इस तरह की कोई घटना घटती है तो आपको हमेशा एक कदम पीछे हटना पड़ता है। अब किसी भी रिश्ते में आने से पहले वो हमेशा डरी रहेंगी। लेकिन एक भाई के तौर पर मैं उनके लिए मौजूद हूं।’
अभिषेक के लिए है सॉफ्ट कॉर्नर
ये पूछे जाने पर कि आयशा के अलावा उन्हें कौन-सा कंटेस्टेंट सबसे ज्यादा पसंद है तो शाहबाज खान ने कहा, ‘मेरे मन में अभिषेक के लिए एक सॉफ्ट कॉर्नर हो सकता है। उसका एक फनी साइड भी है। मैं ये नहीं जानता था। एपिसोड के जरिए हमने उन्हें सिर्फ एक कबीर सिंह के रूप में देखा, जो लड़ रहा है। सभी मजेदार हैं, लेकिन दुर्भाग्य से हमें वो देखने को नहीं मिलता है।’
मुनव्वर से मिलना अजीब लगा
शाहबाज ने इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘हमें शुरुआत में थोड़ा शक हुआ था, क्योंकि हम जानते थे कि उसे निगेटिविटी और ट्रोलिंग का सामना करना पड़ेगा। हालांकि, हम ये भी जानते थे कि वो इससे निपटना जानती है और मजबूत है। इस बात की खुशी है कि वो ऐसा करने में कामयाब रही।’ शाहबाज को मुनव्वर से मिलना अजीब लगा। उनकी कोई पर्सनल दुश्मनी नहीं है, लेकिन इस बात से निराश हैं कि मुनव्वर ने आयशा के साथ कैसा बिहेव किया है।
ये भी पढ़ें-राम लला की प्राण प्रतिष्ठा में जाने को लेकर अखिलेश यादव ने कही ये बात
मुनव्वर और शहबाज ने की बात
उन्होंने कहा, ‘मैं झगड़े में पड़ने की बजाय चीजों को शांति से सुलझाने में विश्वास करता हूं। हमने चीजों के बारे में मैच्योरिटी से बात की। उन्हें बताया कि उनसे कहां गलती हुई। मैंने ये भी क्लियर किया कि हमारा परिवार उन दोनों को कभी एक साथ नहीं देखना चाहेगा और वो सहमत हो गए। हमने एडल्ट की तरह बात की और मुझे खुशी है कि हम चीजें सुलझा सकें।’
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
