जुबिली स्पेशल डेस्क
एडिलेड ओवल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे वनडे में भारतीय बल्लेबाजों के बाद फील्डिंग ने भी टीम को निराश कर दिया। तीन सीनियर खिलाड़ियों केएल राहुल, अक्षर पटेल और मोहम्मद सिराज की गलतियों ने ऑस्ट्रेलिया को बड़ा फायदा पहुंचाया और आखिरकार भारत को 2 विकेट से हार झेलनी पड़ी।
अक्षर पटेल ने छोड़ा आसान कैच
16वें ओवर में नीतीश रेड्डी की गेंद पर मैथ्यू शॉर्ट का कैच अक्षर पटेल ने पॉइंट क्षेत्र में छोड़ दिया। उस वक्त शॉर्ट 24 रन पर खेल रहे थे। अगर यह कैच पकड़ा जाता, तो मैच का रुख भारत की ओर मुड़ सकता था।
सिराज और राहुल की चूक से भी नुकसान
29वें ओवर में वॉशिंगटन सुंदर की गेंद पर मोहम्मद सिराज ने प्वाइंट पर एक बेहद आसान कैच टपका दिया। यह भी शॉर्ट का ही कैच था। इसके अलावा, एक रन आउट का मौका भी गंवाया गया जब मैथ्यू शॉर्ट और मैट रेनशॉ के बीच गलतफहमी हुई थी।
केएल राहुल, जो स्ट्राइकर एंड पर खड़े थे, गेंद को कलेक्ट करने में देर कर गए, और शॉर्ट आसानी से क्रीज़ में पहुंच गए।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11 मैच भारत के हाथ से निकल गया
टीम इंडिया ने इस मैच में कुल तीन कैच और एक रन आउट का मौका गंवाया। इन गलतियों की वजह से ऑस्ट्रेलिया ने मुश्किल स्थिति से वापसी की और मैच अपने नाम कर लिया। अगर भारतीय फील्डिंग में थोड़ी भी सटीकता दिखाई देती, तो यह मुकाबला टीम इंडिया के पक्ष में जा सकता था।
भारत: रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया: ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, मैथ्यू रेनशॉ, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल ओवेन, कूपर कोनोली, मिचेल स्टार्क, जेवियर बार्टलेट, जोश हेजलवुड और एडम जाम्पा।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
