Tuesday - 9 January 2024 - 7:58 PM

सावधान! कोरोना ने पकड़ी रफ्तार तो योगी सरकार ने उठाया ये कदम

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। देश में एक बार फिर कोरोना की रफ्तार बढऩे लगी है। कुछ दिन पहले तक कोरोना के नये मामले बहुत कम आ रहे थे लेकिन अब कोरोना संक्रमण के मामलों में बड़ा उछाल दर्ज किया गया है।

भारत में पिछले 24 घंटे में 949 नए COVID-19 केस दर्ज किए गए हैं। जो कि कल के मुकाबले 5.7 फीसदी कम हैं। सरकार की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 6 लोगों की मौत कोरोना वायरस से हुई है।

जबकि पिछले 24 घंटे में 810 लोग कोरोना वायरस से सही हुए हैं। कोरोना के सक्रिय मामले घटकर के 11,191 रह गए हैं। ऐसे में कोरोना के मामले लगातार बढऩे के बाद यूपी सरकार भी सतर्क हो गई और उसने अपनी तैयारी शुरू कर दी है।

इसके बाद योगी सरकार से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को राजधानी लखनऊ और एनसीआर के छह जिलों में सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क पहनना अनिवार्य करने का फैसला किया है।

एक अधिकारी ने एक न्यूज चैनल को जानकारी दी है कि योगी सरकार सतर्क हो गई क्योंकि कोविड के मामलों में वृद्धि देखने को मिल रही है। दरअसल दिल्ली में बढ़ते मामले से योगी सरकार चिंतित है और इसके बाद सरकार ने गौतम बौद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, बुलंदशहर, बागपत और राजधानी लखनऊ में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का इस्तेमाल अनिवार्य कर दिया है।अधिकारी ने कहा कि पिछले 24 घंटों में गौतम बौद्ध नगर में 65, गाजियाबाद में 20 और लखनऊ में 10 नए मामलों की पुष्टि हुई है।

चौथी लहर पर क्या बोले विशेषज्ञ

कोरोना के मामले बढऩे के साथ ही चौथे लहर की संभावना भी बढ़ गई है। चौथे लहर को लेकर आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर मनिंद्र अग्रवाल का मानना है कि देश में कोरोना की चौथी लहर की संभावनाएं कम हैं।

यह भी पढ़ें : गुजरात में विरोध के चलते ये चार बड़े फैसले सरकार ने लिए वापस 

यह भी पढ़ें :  आदित्य ठाकरे ने चाचा राज ठाकरे को क्या चुनौती दी?

यह भी पढ़ें :  पंजाब में 1 जुलाई से मिलेगी 300 यूनिट बिजली मुफ्त  

टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में अग्रवाल ने कहा, ‘कोरोना के मामलों में इजाफा चौथी लहर को फिलहाल तैयार नहीं कर रही है।’ दिल्ली, गौतम बुद्ध नगर और गाजियाबाद समेत कई राज्यों में बढ़ रहे मामलों को लेकर उन्होंने कहा, ‘मौजूदा बढ़त पाबंदियां हटने का नतीजा लग रही है। लग रहा है कि यह सामान्य स्थिति लौटने का परिणाम है।’

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com