जुबिली स्पेशल डेस्क
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना शुरू हो गई है और कांग्रेस वहां पर शुरू में आगे थी लेकिन अब तस्वीर साफ होती हुई नजर आ रही है क्योंकि बीजेपी फिलहाल कांग्रेस से बढ़त बनाए हुए है।
ताजा अपडेट पर गौर करें तो मध्य प्रदेश में एक बार फिर शिवराज सिंह वापसी करते हुए नजर आ रहे हैं और बीजेपी वहां पर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाती हुई नजर आ रही है।

सुबह 9.26 बजे तक राज्य में सभी 230 सीटों की मतगणना में बीजेपी 135 सीटों पर आगे चल रही है। इन आंकड़ों को देखने से एक बात तो साफ हो गई है बीजेपी वहां पर बड़ी जीत दर्ज करती हुई नजर आ रही है।शिवराज सिंह चौहान सरकार की महिलाओं और लड़कियों के लिए चलाई गईं ‘लाड़ली बहना’ आदि योजनाओं के बल पर सरकार बनाती हुई फिर नजर आ रही है।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, “सेवा और सुशासन की जो हमारी सरकार है, जनता का पूर्ण आशीर्वाद भाजपा के साथ रहेग , मुझे पूरा विश्वास है कि भाजपा की सरकार पूर्ण बहुमत के साथ बनेगी।” उन्होंने मतगणना शुरू होने के बाद कहा कि बीजेपी राज्य में फिर से सरकार बनाने जा रही है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
