Wednesday - 1 October 2025 - 4:33 PM

असम गायक जुबीन गर्ग की मौत मामला: मैनेजर और आयोजक गिरफ्तार

जुबिली न्यूज डेस्क 

असम के लोकप्रिय गायक जुबीन गर्ग की मौत के मामले में पुलिस की कार्रवाई तेज हो गई है। बुधवार सुबह असम पुलिस ने गायक के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल के मुख्य आयोजक श्यामकानु महंत को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया।

गंभीर धाराओं में दर्ज केस

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, दोनों पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की विभिन्न धाराओं के तहत गैर इरादतन हत्या, आपराधिक साजिश और लापरवाही से हुई मौत का कारण बनने का आरोप लगाया गया है।

कोर्ट में पेशी और हिरासत

गिरफ्तारी के बाद दोनों को गुवाहाटी लाकर कामरूप CJM कोर्ट में पेश किया गया। दुर्गा पूजा की वजह से कोर्ट बंद था, इसलिए सुनवाई जज के घर पर ही हुई। कोर्ट ने दोनों को 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।

इंटरपोल नोटिस के जरिए पकड़े गए

स्पेशल DGP (CID) मुन्ना प्रसाद गुप्ता ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ पहले ही इंटरपोल के जरिए लुकआउट नोटिस जारी किया गया था। श्यामकानु महंत को दिल्ली एयरपोर्ट पर ही इमिग्रेशन अधिकारियों ने पकड़कर असम पुलिस को सौंप दिया। वहीं, सिद्धार्थ शर्मा को दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने दोनों के मोबाइल फोन और जुबीन गर्ग का फोन भी जब्त कर लिया है।

सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

गिरफ्तारियों के बाद जब आरोपियों को कोर्ट ले जाया गया तो एयरपोर्ट से लेकर जज के घर तक RAF और असम पुलिस की सख्त सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। इस बीच, राज्य सरकार ने श्यामकानु महंत पर असम में किसी भी कार्यक्रम के आयोजन पर रोक लगा दी है।

पत्नी गरिमा का बयान

जुबीन गर्ग की पत्नी गरिमा सैकिया गर्ग ने कहा कि वह संतुष्ट हैं कि आरोपियों को असम लाया गया है। उन्होंने जांच दल पर भरोसा जताते हुए कहा कि अब उन्हें उम्मीद है कि यह साफ होगा कि सिंगापुर में उनके पति के साथ आखिरी समय में क्या हुआ था।

ये भी पढ़ें-दशहरा 2025: लखनऊ, नोएडा, वाराणसी समेत बड़े शहरों में रावण दहन का समय और तैयारी

SIT जांच जारी

याद रहे कि असम सरकार ने 19 सितंबर को जुबीन गर्ग की मौत की जांच के लिए 10 सदस्यीय SIT गठित की थी। गायक की मौत सिंगापुर में समुद्र में डूबने से हुई थी। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा पहले ही कह चुके हैं कि जांच निष्पक्ष और सख्ती से होगी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com