Friday - 10 October 2025 - 12:06 PM

असम में पुलिस की बड़ी कामयाबी: 2.16 करोड़ की अवैध कफ सिरप जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

जुबिली न्यूज डेस्क 

असम पुलिस को ड्रग्स के खिलाफ चल रहे अभियान में एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। कछार जिले के रोंगपुर क्षेत्र में पुलिस ने 21,600 अवैध कफ सिरप की बोतलें जब्त की हैं, जिनकी कुल कीमत करीब ₹2.16 करोड़ बताई जा रही है। पुलिस ने इस मामले में दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है कि नशीली दवाओं की यह खेप पश्चिम बंगाल से लाई जा रही थी।

 गुप्त सूचना पर चली बड़ी कार्रवाई

कछार जिले के SSP नुमाल महत्ता ने बताया कि गुरुवार को विश्वसनीय खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस ने रोंगपुर के मधुरा पॉइंट इलाके में नशे की अवैध तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। उन्होंने बताया —“कोलकाता से आ रहे एक संदिग्ध ट्रक को रोका गया, जो लुमडिंग-सिलचर रोड के रास्ते त्रिपुरा की ओर जा रहा था। ट्रक की तलाशी लेने पर बड़ी मात्रा में कफ सिरप बरामद हुआ।”

 ट्रक से बरामद हुई 21,600 बोतलें

पुलिस ने बताया कि ट्रक में 36 लोहे के ड्रम लदे हुए थे।हर ड्रम में ESKUF कफ सिरप के चार कार्टन थे और हर कार्टन में 150 बोतलें थीं।इस तरह कुल 21,600 बोतलें बरामद की गईं।जब्ती की प्रक्रिया स्वतंत्र गवाहों की मौजूदगी में पूरी की गई।

 दो तस्कर गिरफ्तार

पुलिस ने मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

  • बापी हलदर (45 वर्ष)

  • तपश बिस्वास (42 वर्ष)
    दोनों पश्चिम बंगाल निवासी हैं।
    पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया है कि कफ सिरप की यह खेप त्रिपुरा ले जाई जा रही थी, जहां इसे ब्लैक मार्केट में बेचने की योजना थी।

 SSP नुमाल महत्ता ने दी जानकारी

SSP महत्ता ने कहा,“जब्त की गई बोतलों की अनुमानित कीमत ब्लैक मार्केट में ₹2.16 करोड़ है। यह कार्रवाई राज्य में नशे के खिलाफ जारी पुलिस अभियान का हिस्सा है।”उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है और इसमें अन्य राज्यों के नेटवर्क की भी जांच की जा रही है।

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने दी बधाई

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट कर पुलिस टीम की सराहना की। उन्होंने लिखा —“कछार पुलिस ने विश्वसनीय खुफिया सूचना के आधार पर एक वाहन को रोका और ₹2.16 करोड़ मूल्य की 21,600 कफ सिरप बोतलें जब्त कीं। दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की यह कार्रवाई ड्रग्स के खिलाफ हमारी ज़ीरो टॉलरेंस नीति को दर्शाती है।”

ये भी पढ़ें-अयोध्या में बड़ा धमाका, सीएम योगी ने जताया शोक, जांच के आदेश 

असम पुलिस की यह कार्रवाई राज्य में ड्रग्स और अवैध दवाओं के खिलाफ जारी मुहिम की बड़ी सफलता मानी जा रही है। हाल के महीनों में असम पुलिस ने कई जगहों पर नशे की खेप जब्त कर तस्करों को गिरफ्तार किया है। मुख्यमंत्री सरमा के नेतृत्व में चल रहा #DrugsFreeAssam अभियान अब एक मिशन बन चुका है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com