Sunday - 4 May 2025 - 11:20 PM

आसिफ ज़मां रिज़वी को मिला ग्लोबल एपेक्स अवॉर्ड 2025 का ‘Transformational Leader of the Year’ खिताब

  • लखनऊ के शिक्षाविद, काउंसलर और प्रेरक वक्ता को दिल्ली में किया गया सम्मानित

जुबिली स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली/लखनऊ। शिक्षा, काउंसलिंग और सामाजिक परिवर्तन के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले लखनऊ के आसिफ ज़मां रिज़वी को ग्लोबल एपेक्स अवॉर्ड 2025 में “Transformational Leader of the Year” के प्रतिष्ठित खिताब से नवाज़ा गया है। यह सम्मान उन्हें ग्लोबल चेम्बर ऑफ कंज़्यूमर राइट्स (GCCR) और काइट्सक्राफ्ट प्रोडक्शन्स एलएलपी द्वारा आयोजित समारोह में प्रदान किया गया।

यह भव्य कार्यक्रम नई दिल्ली के होटल हयात सेंट्रिक में आयोजित हुआ, जहां देश-विदेश के प्रभावशाली नेताओं, नवप्रवर्तकों और समाज सेवकों की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम की थीम थी: “Honoring Vision, Empowering Change”, जिसमें परिवर्तनकारी सोच और नेतृत्व को सम्मानित किया गया।

पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री सुरेश प्रभु और लोकसभा सांसद  रषोत्तम रूपाला मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता GCCR के संस्थापक अध्यक्ष  जॉर्ज कोचुपुरकल ने की।

तीन दशकों से सेवा में सक्रिय

करीब 30 वर्षों से शिक्षा, मीडिया, काउंसलिंग और वैकल्पिक चिकित्सा के क्षेत्र में सक्रिय आसिफ ज़मां रिज़वी ने हजारों छात्रों, युवाओं, दंपत्तियों और प्रोफेशनलों को मार्गदर्शन और प्रेरणा दी है। वे “The Advisor – Coach & Counsellor” संस्था के संस्थापक-निदेशक हैं, जो आज एक आंदोलन के रूप में उभरा है।

शैक्षणिक व बहुआयामी प्रतिभा

रिज़वी ने लखनऊ विश्वविद्यालय से एलएलबी, लुम्बा (LU MBA) से एमबीए, और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से भूगोल में ऑनर्स किया है, जहां वे यूनिवर्सिटी टॉपर भी रहे। मास कम्युनिकेशन में गोल्ड मेडलिस्ट होने के साथ-साथ वे हैंडराइटिंग एनालिस्ट, फेस-रीडिंग विशेषज्ञ, प्राणिक हीलर, और इंटरनेशनल सर्टिफाइड करियर कोच (ICCC) भी हैं।

उनकी काउंसलिंग केवल करियर गाइडेंस तक सीमित नहीं है, बल्कि यह लोगों को आंतरिक रूप से सशक्त बनाने, मानसिक स्वास्थ्य को सुधारने और संभावनाओं का पुनर्जागरण करने की दिशा में कार्य करती है।

  उपलब्धियां और योगदान

रिज़वी को इससे पहले भी अल्पसंख्यक सम्मान (2018), इनोवेटिव एजुकेशन लीडर्स अवॉर्ड (2019), प्रतिभा भूषण रंग भारती सम्मान और शिक्षक सम्मान (2020) जैसे पुरस्कार मिल चुके हैं। वे Higher Education Review, Mid-Day, Hindustan Times जैसी प्रतिष्ठित पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं और Metro Media Newspaper, नई दिल्ली के संपादकीय मंडल में भी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।

वे प्रेरणादायक पुस्तक “YOU CAN IMPACT” के सह-लेखक भी हैं।

रिज़वी ने क्या कहा?

सम्मान मिलने पर आसिफ ज़मां रिज़वी ने कहा:“यह पुरस्कार मेरे लिए केवल व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं, बल्कि सेवा, मार्गदर्शन और समाज में सकारात्मक बदलाव की शक्ति का प्रतीक है। मेरा उद्देश्य ‘The Advisor’ के माध्यम से लोगों की ज़िंदगियों में उम्मीद और दिशा देना है। सच्चा परिवर्तन तभी संभव है जब हम खुद पर और अपने सपनों पर विश्वास करना शुरू करें।”

 इस सम्मान समारोह में ICFAI यूनिवर्सिटी (सिक्किम) के कुलपति डॉ. जगन्नाथ पटनायक, एयर मार्शल (से.नि.) डॉ. संजीव कपूर, रवांडा की उच्चायुक्त जैकलीन मुकांगिरा, इज़राइली दूतावास की इनोवेशन अटैचे माया शेरमैन, और यूनाइटेड समैरिटन्स इंडिया की अध्यक्ष डॉ. शीबा लॉर्डेस सहित कई अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि और विचारशील नेता शामिल रहे।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com