जुबिली स्पेशल डेस्क
एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। 15 सदस्यीय इस टीम की कमान सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है, जबकि शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है। उम्मीद के मुताबिक ज्यादातर खिलाड़ियों को टीम में जगह मिली है, हालांकि कुछ नामचीन खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता भी दिखा दिया गया।
शुभमन गिल बने उपकप्तान, नई ओपनिंग जोड़ी बरकरार
सेलेक्टर्स ने एशिया कप के लिए अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन पर ओपनिंग की जिम्मेदारी बरकरार रखी है। अभिषेक शर्मा फिलहाल T20 रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज हैं, जबकि तिलक वर्मा (T20 रैंकिंग में नंबर-2) को भी टीम में शामिल किया गया है।
टॉप ऑर्डर में संजू, अभिषेक और तिलक बल्लेबाजी संभालेंगे, जबकि मिडिल ऑर्डर में कप्तान सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल और रिंकू सिंह टीम की मजबूती होंगे। विकेटकीपिंग के लिए संजू सैमसन के साथ जितेश शर्मा का नाम भी रखा गया है।
गेंदबाजी विभाग
गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह पेस अटैक की अगुवाई करेंगे। वहीं स्पिन विभाग को वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव मजबूती देंगे।
किन्हें नहीं मिला मौका?
इस बार कुछ बड़े नाम टीम का हिस्सा नहीं बन सके। इनमें यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, वाशिंगटन सुंदर और मोहम्मद सिराज शामिल हैं।
एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम
मुख्य टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, हर्षित राणा, रिंकू सिंह।
स्टैंडबाई खिलाड़ी: रियान पराग, ध्रुव जुरैल, यशस्वी जायसवाल, प्रसिद्ध कृष्णा, वाशिंगटन सुंदर।
भारत का खिताब बचाने का मिशन
एशिया कप का 17वां एडिशन 9 सितंबर से UAE में खेला जाएगा। भारतीय टीम खिताब बचाने के इरादे से मैदान में उतरेगी। इससे पहले 2023 में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने एशिया कप जीता था। भारत अब तक 8 बार यह टूर्नामेंट जीत चुका है और इस बार उसके पास 9वीं बार एशिया कप अपने नाम करने का मौका होगा।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
