Monday - 29 September 2025 - 1:03 AM

IND vs PAK Final :भारत को जीत का ‘तिलक’…पाकिस्तान को चटाई धूल , 9वीं बार एशिया का चैंपियन बना भारत

जुबिली स्पेशल डेस्क

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए एशिया कप 2025 के रोमांचक फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को हराकर इतिहास रच दिया। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, जो टीम इंडिया के लिए फायदेमंद साबित हुआ।

पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की पूरी टीम 146 रनों पर सिमट गई। भारत की गेंदबाजी में कुलदीप यादव सबसे बड़े हीरो रहे। उन्होंने 4 विकेट झटके, जबकि जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती को 2-2 सफलताएं मिलीं। पाकिस्तान की ओर से साहिबजादा फरहान ने सबसे ज्यादा रन बनाए और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने बेहद आत्मविश्वास से खेल दिखाया। तिलक वर्मा ने नाबाद 69 रनों की शानदार पारी खेली और टीम इंडिया को खिताबी जीत दिलाई। पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर टीम इंडिया 9वीं बार एशिया कप की चैम्पियन बनी है

एशिया कप के 41 साल के इतिहास में यह पहली बार था जब भारत और पाकिस्तान फाइनल में आमने-सामने थे। इस बार भी टीम इंडिया ने अपने अजेय अभियान को बरकरार रखा और लगातार 7 मैच जीतते हुए 9वीं बार एशिया कप का ताज अपने नाम कर लिया।

पाकिस्तान की पूरी टीम 146 रन पर ऑल आउट

एशिया कप 2025 का फाइनल आज दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है। टॉस जीतकर भारतीय कप्तान ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया, और पाकिस्तान की पूरी टीम 146 रन पर ऑल आउट हो गई। कुलदीप ने 4 विकेट लिए, जबकि जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट झटके।

कुलदीप यादव का जलवा जारी रहा, उन्होंने एक ही ओवर में तीन महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। पाकिस्तान की टीम 134 रन पर 8 विकेट खो चुकी है। ओवर की पहली गेंद पर सलमान आगा पवेलियन लौटे, चौथी गेंद पर शाहीन अफरीदी आउट हुए, और आखिरी गेंद पर फहीम अशरफ भी पवेलियन लौटे।

कुलदीप यादव ने सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए

पाकिस्तान की टीम की आखिरी 9 विकेट केवल 33 रन पर गिरी, जो बेहद कमजोर बल्लेबाजी का परिचायक रही। जसप्रीत बुमराह ने मोहम्मद नवाज को आउट कर पाकिस्तान की पारी का अंत किया। कुलदीप यादव ने सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए, जबकि अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती और बुमराह ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आज एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है, जिससे पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करेगी।

टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में अब तक बिना किसी हार के फाइनल में पहुंची है, जबकि पाकिस्तान ने खिताबी मुकाबले तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत की है। यह एशिया कप के 41 साल के इतिहास में पहली बार है जब फाइनल में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने हैं।

लेकिन टीम इंडिया को फाइनल से पहले बड़ा झटका लगा है। हार्दिक पंड्या चोट के कारण इस मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह रिंकू सिंह को टीम में शामिल किया गया है। हार्दिक पंड्या पिछले मैच में चोटिल हुए थे और केवल एक ओवर की गेंदबाजी करने के बाद मैदान से बाहर चले गए थे।

टीम इंडिया ने लगातार छह मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई है। वहीं, पाकिस्तान को टूर्नामेंट में दो बार हार का सामना करना पड़ा, दोनों बार भारत ने उसे मात दी।

भारत (प्लेइंग इलेवन) : अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती

पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): साहिबजादा फरहान, फखर जमां, सैम अयूब, सलमान आगा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन आफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com