जुबिली स्पेशल डेस्क
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए एशिया कप 2025 के रोमांचक फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को हराकर इतिहास रच दिया। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, जो टीम इंडिया के लिए फायदेमंद साबित हुआ।
पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की पूरी टीम 146 रनों पर सिमट गई। भारत की गेंदबाजी में कुलदीप यादव सबसे बड़े हीरो रहे। उन्होंने 4 विकेट झटके, जबकि जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती को 2-2 सफलताएं मिलीं। पाकिस्तान की ओर से साहिबजादा फरहान ने सबसे ज्यादा रन बनाए और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने बेहद आत्मविश्वास से खेल दिखाया। तिलक वर्मा ने नाबाद 69 रनों की शानदार पारी खेली और टीम इंडिया को खिताबी जीत दिलाई। पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर टीम इंडिया 9वीं बार एशिया कप की चैम्पियन बनी है
एशिया कप के 41 साल के इतिहास में यह पहली बार था जब भारत और पाकिस्तान फाइनल में आमने-सामने थे। इस बार भी टीम इंडिया ने अपने अजेय अभियान को बरकरार रखा और लगातार 7 मैच जीतते हुए 9वीं बार एशिया कप का ताज अपने नाम कर लिया।
पाकिस्तान की पूरी टीम 146 रन पर ऑल आउट
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आज एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है, जिससे पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करेगी।
टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में अब तक बिना किसी हार के फाइनल में पहुंची है, जबकि पाकिस्तान ने खिताबी मुकाबले तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत की है। यह एशिया कप के 41 साल के इतिहास में पहली बार है जब फाइनल में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने हैं।
लेकिन टीम इंडिया को फाइनल से पहले बड़ा झटका लगा है। हार्दिक पंड्या चोट के कारण इस मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह रिंकू सिंह को टीम में शामिल किया गया है। हार्दिक पंड्या पिछले मैच में चोटिल हुए थे और केवल एक ओवर की गेंदबाजी करने के बाद मैदान से बाहर चले गए थे।
टीम इंडिया ने लगातार छह मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई है। वहीं, पाकिस्तान को टूर्नामेंट में दो बार हार का सामना करना पड़ा, दोनों बार भारत ने उसे मात दी।
भारत (प्लेइंग इलेवन) : अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): साहिबजादा फरहान, फखर जमां, सैम अयूब, सलमान आगा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन आफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद