Sunday - 14 September 2025 - 11:31 PM

एशिया कप 2025: भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया, सूर्या की कप्तानी पारी से टीम इंडिया का परचम

दुबई: एशिया कप 2025 के हाई-वोल्टेज मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर बड़ी जीत दर्ज की। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान द्वारा दिए गए 128 रनों के लक्ष्य को सिर्फ 16 ओवर में हासिल कर लिया। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने छक्के के साथ नाबाद रहते हुए टीम को जीत दिलाई।

पाकिस्तान की पारी: शुरुआती झटकों से उबरी नहीं टीम

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही। पहली ही गेंद पर हार्दिक पंड्या ने सैम अयूब को आउट कर भारत को सफलता दिलाई। इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने मोहम्मद हैरिस को पवेलियन भेज दिया। पाकिस्तान की पारी बीच में संभलती नजर आई, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने लगातार विकेट झटककर दबाव बनाए रखा।

Suryakumar Yadav picked his spots against spin, India vs Pakistan, Men’s T20 Asia Cup, Dubai,
September 14, 2025
Associated Press
  • कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिए।
  • अक्षर पटेल और बुमराह को 2-2 सफलता मिली।
  • हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे को भी शुरुआती झटके दिलाने का श्रेय गया।

सबसे बड़ी पारी साहिबजादा फरहान (40 रन) ने खेली। हालांकि, बाकी बल्लेबाज टिक नहीं पाए और पाकिस्तान 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 127 रन ही बना सका।

भारत की पारी: सूर्यकुमार-तिलक की साझेदारी बनी मैच का मोड़

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत तेज रही, लेकिन शुभमन गिल (10 रन) और अभिषेक शर्मा (31 रन) जल्दी आउट हो गए। इसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने 56 रनों की अहम साझेदारी कर मैच को भारत की ओर मोड़ दिया। तिलक 31 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन सूर्यकुमार अंत तक डटे रहे।

  • सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 47 रन की कप्तानी पारी खेली।
  • अभिषेक शर्मा ने सिर्फ 13 गेंदों में 31 रन बनाए।
  • भारत ने 16वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर पाकिस्तान पर आसान जीत दर्ज की।

भारत की लगातार दूसरी जीत

इस जीत के साथ टीम इंडिया ने एशिया कप 2025 में लगातार दूसरी जीत हासिल की। इससे पहले भारत ने यूएई को मात दी थी। वहीं पाकिस्तान ने अपने पहले मैच में ओमान को हराया था, लेकिन भारत के सामने उसका प्रदर्शन फीका पड़ गया।

 प्लेइंग-11: भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती।
पाकिस्तान: सैम अयूब, साहिबजादा फरहान, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फखर जमां, सलमान आगा (कप्तान), हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन आफरीदी, सुफियान मुकीम, अबरार अहमद।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com