Friday - 19 September 2025 - 2:53 PM

Asia Cup 2025: भारत-पाकिस्तान हैंडशेक विवाद के बाद ACC ने इस चीज पर लगाया ‘बैन’

जुबिली स्पेशल डेस्क

एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मुक़ाबले के बाद उपजे विवादों के चलते एशियाई क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने बड़ा फैसला लिया है।

अब प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों को राजनीतिक सवाल पूछने से मना किया गया है। यह कदम भारत-पाक मैच के बाद हुए ‘हैंडशेक विवाद’ और तनावपूर्ण माहौल को शांत करने के लिए उठाया गया है।

भारतीय टीम के खिलाड़ियों द्वारा पाकिस्तानी टीम से हाथ न मिलाने के बाद स्थिति काफी बिगड़ गई थी।

इस घटना के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों ने तीखे सवाल पूछे थे. इस स्थिति को संभालने के लिए ACC ने अब पत्रकारों के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं, जिसके तहत उन्हें किसी भी तरह के राजनीतिक या संवेदनशील सवाल पूछने से बचना होगा।

एशियाई क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने इस बढ़ते तनाव को कम करने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है।

ACC ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए नए दिशानिर्देश जारी किए हैं. इन निर्देशों के अनुसार, पत्रकारों को अब प्रेस कॉन्फ्रेंस में किसी भी तरह के राजनीतिक सवाल पूछने से मना किया गया है। यह फैसला ख़ास तौर पर भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को देखते हुए लिया गया है.

इस बीच, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) पर भी प्रोटोकॉल तोड़ने के गंभीर आरोप लगे हैं।

पाकिस्तान और यूएई के बीच होने वाले मैच से पहले पाकिस्तानी टीम अनिवार्य प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल नहीं हुई थी. इस पर ICC के एक वरिष्ठ सदस्य ने सवाल उठाए हैं, जिससे यह विवाद और गहरा हो गया है।

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com