जुबिली न्यूज डेस्क
बॉलीवुड के पॉपुलर कपल अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। दोनों अपनी स्पेशल बॉन्डिंग को लेकर खबरों में बने रहते हैं तो दूसरी तरफ दोनों अपने मजेदार पोस्ट को लेकर सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. इस बार भी उनके चाहने वालों को कुछ ही देखने को मिला है, जिसे लेकर दोनों एक बार फिर खबरों में हैं. दरअसल, अर्जुन कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है, अर्जुन के पोस्ट पर मलाइका ने कुछ ऐसा कमेंट किया हैस जिसकी काफी चर्चा हो रही है.

इंस्टाग्राम पर फोटोज को शेयर किया
अर्जुन ने अपने इंस्टाग्राम पर जिन फोटोज को शेयर किया है, वह उनके पेरिस वेकेशन के दौरान की है. जब वह अपनी लेडी लव मलाइका के साथ अपना पर्सनल टाइम स्पेंड करने के लिए वहां पहुंचे हुए थे. अपनी थ्रोबैक फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए अर्जुन ने लिखा, ‘इसे किसने बेहतर पहना है?’ मेरा जवाब जानने के लिए राइट स्वाइप करें.’ राइट स्वाइप करने पर मलाइका की तस्वीर है, जिन्होंने वही चश्मा पहना हुआ है, जो अर्जुन ने पहना है.

दोनों का ये कूल अंदाज काफी पसंद आ रहा
बता दे कि अर्जुन के इस पर मलाइका अरोड़ा ने रिएक्ट किया है. उन्होंने अपने प्रेमी के पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है, ‘हां, मैंने. दोनों की इस कमेंट और पोस्ट को देखकर उनके चाहने वाले बेहद खुश हैं. फैंस को दोनों का ये कूल अंदाज काफी पसंद आ रहा है.

ये भी पढ़ें-पवन सिंह के इस गाने ने इंटरनेट पर मचाया बवाल, बार-बार देख रहे लोग
वर्कफ्रंट की बात करें तो..
अब काम की बात करें तो, आने वाले दिनों में अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर के साथ ‘द लेडी किलर’ में नजर आएंगे. इसके अलावा वह आसमान भारद्वाज की ‘कुट्टी’ में तब्बू, कोंकणा सेन शर्मा, राधिका मदान, नसीरुद्दीन शाह और कुमुद मिश्रा के साथ भी एक्टिंग करते हुए देखे जाएंगे. इसके साथ ही आपको ये भी बता दें कि अर्जुन कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग के लिए दुबई में है.
ये भी पढ़ें-यूपी: अनुसूचित जाति से हटाकर अनुसूचित जनजाति में शामिल किए गए गोंड
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
