Saturday - 17 January 2026 - 9:56 AM

बॉलीवुड में कम काम मिलने पर एआर रहमान के बयान से सियासी घमासान, विपक्ष समर्थन में उतरा

जुबिली न्यूज डेस्क 

नई दिल्ली: प्रसिद्ध संगीतकार और ऑस्कर विजेता एआर रहमान के एक हालिया इंटरव्यू ने राजनीतिक हलकों में नई बहस छेड़ दी है। इंटरव्यू में रहमान ने कहा कि पिछले आठ वर्षों में उन्हें बॉलीवुड में पहले की तुलना में कम काम मिला है। साथ ही उन्होंने यह भी टिप्पणी की कि सत्ता में बदलाव का असर रचनात्मक माहौल पर सकारात्मक नहीं रहा।

एआर रहमान के इस बयान के बाद न सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री बल्कि राजनीतिक गलियारों में भी प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया है। विपक्षी दलों ने जहां रहमान के बयान का समर्थन किया है, वहीं बीजेपी नेताओं ने इसे सिरे से खारिज किया है।

‘संगीत को धर्म या भेदभाव से नहीं देखना चाहिए’ – अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एआर रहमान के समर्थन में बयान दिया। उन्होंने कहा कि वे रहमान के बड़े प्रशंसक रहे हैं।

अखिलेश यादव ने कहा,“एआर रहमान के गाने रिलीज़ से पहले ही म्यूजिक चार्ट्स में टॉप पर पहुंच जाते थे। वह देश और दुनिया के बड़े कलाकार हैं। कला, संगीत और संस्कृति को धर्म या भेदभाव के नजरिए से नहीं देखा जाना चाहिए।”

‘बेवजह हिंदू-मुस्लिम की बातें’ – दिलीप जयसवाल

वहीं बिहार सरकार के मंत्री दिलीप जयसवाल ने एआर रहमान के बयान पर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि देश में ऐसी कोई स्थिति नहीं है।

दिलीप जयसवाल ने कहा,“कुछ लोगों के दिमाग में बेवजह हिंदू-मुस्लिम की बातें घूमती रहती हैं। देश में सबका साथ, सबका विकास की नीति पर काम हो रहा है। यहां किसी तरह का भेदभाव नहीं है।”

‘अगर ऑस्कर विजेता को काम नहीं मिल रहा, तो गंभीर सवाल’ – इमरान मसूद

कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने इस मुद्दे को गंभीर बताते हुए कहा कि अगर एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित कलाकार ऐसा महसूस कर रहा है, तो यह चिंता का विषय है।

उन्होंने कहा,“अगर ऑस्कर विजेता कलाकार यह कह रहा है कि उसे काम नहीं मिल रहा और अगर इसकी वजह धर्म है, तो यह पूरे देश के लिए गंभीर सवाल खड़ा करता है।”

फिल्म इंडस्ट्री से राजनीति तक गूंज

एआर रहमान के बयान ने एक बार फिर रचनात्मक स्वतंत्रता, कला और सत्ता के रिश्ते को लेकर बहस तेज कर दी है। जहां एक वर्ग इसे कलाकारों के अनुभव की अभिव्यक्ति बता रहा है, वहीं दूसरा पक्ष इसे अनावश्यक राजनीतिक रंग देने का आरोप लगा रहा है।फिलहाल, रहमान की टिप्पणी पर सियासी प्रतिक्रियाएं जारी हैं और यह मुद्दा आने वाले दिनों में और तूल पकड़ सकता है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com