जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश के बहराइच में मंगलवार रात को एक 11 साल की लड़की पर भेड़िये ने हमला कर दिया. लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया गया, वो अभी सुरक्षित है. बहराइच के डीपीआरओ राघवेंद्र द्विवेदी ने बताया, “लड़की अभी ठीक है. गांव के लोग सतर्क हैं और लगातार निगरानी कर रहे हैं. इसी वजह से जैसे ही भेड़िये ने हमला किया, लोगों ने उसे दौड़ा लिया और लड़की बच गई.

बीते सात दिनों से ऐसी कोई भी दुर्घटना नहीं घटी थी. कल एक और भेड़िये को पकड़ लिया गया था.मंगलवार की सुबह ही वन विभाग ने पांचवें भेड़िये को पकड़ लिया. 6 भेड़ियों के झुंड में से एक भेड़िया अभी भी पकड़ के बाहर है. उत्तर प्रदेश के बहराइच ज़िले में एक ख़ास इलाक़े में लोग कुछ दिनों से भेड़ियों के आतंक का सामना कर रहे थे.
ये इलाक़ा भारत-नेपाल सीमा से सटे तराई अंचल का है, जहाँ भेड़ियों का झुंड ख़ासतौर से बच्चों को निशाना बना रहा है. इस इलाक़े में जुलाई और अगस्त महीने में भेड़िए छह बच्चों को अपना शिकार बना चुके हैं और कुल 26 लोग उनके हमले में घायल हुए हैं.
इसके बाद प्रदेश की योगी सरकार ने उन्हें पकड़ने का आदेश दिया था. काफ़ी कोशिशों के बाद जब वन विभाग को उन्हें पकड़ने में नाकामी हाथ लगी तो उन्हें मारने का आदेश जारी किया गया था.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
