जुबिली न्यूज डेस्क
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘एनिमल’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म को रिलीज होने में अब महज कुछ ही दिन बाकी हैं। फैंस अभिनेता की इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर ने लोगों के बीच फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ा दी है। फिल्म की स्टारकास्ट भी ‘एनिमल’ का जमकर प्रमोशन कर रही है।

ऐसे में अब ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बाहुबली 2’ और ‘RRR’ के डायरेक्टर एसएस राजामौली और साउथ सुपरस्टार महेश बाबू भी बतौर चीफ गेस्ट इस फिल्म के प्रमोशनल इवेंट में नजर आए। इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में रणबीर कपूर साउथ फिल्म डायरेक्टर एसएस राजामौली के पैर छूते नजर आ रहे हैं। हालांकि रणबीर कपूर को ऐसा करना महंगा पड़ गया है। एक्टर को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है।
राजामौली के रणबीर कपूर ने छुए पैर
दरअसल बीते दिन हैदराबाद में ‘एनिमल’ का हैदराबाद की मल्ला रेड्डी यूनिवर्सिटी में प्रमोशनल इवेंट रखा गया था। इस इवेंट में रणबीर कपूर , बॉबी देओल, अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना के अलावा डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा और प्रोड्यूसर भूषण कुमार नजर आए।
वहीं महेश बाबू और एसएस राजामौली जैसे दिग्गज सितारों ने भी शिरकत की। इस इवेंट का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें देखा जा सकता है कि जहां सभी स्टार्स एक-दूसरे से गले मिल रहे थे वहीं, रणबीर ने एसएस राजामौली को देखते ही उनके पैर छूते नजर आ रहे हैं। हालांकि फिल्म डायरेक्टर ने उन्हें गले लगा लिया।
ये भी पढ़ें-उत्तराखंड टनल में फंसे मजदूरों को निकालने की प्रक्रिया शुरू
सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल
इस वीडियो को देखने के बाद फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं। जहां कुछ लोग एक्टर की तारीफ कर रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग अभिनेता को ट्रोल भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि ‘इसको मूवी चाहिए इसलिए ऐसा किया।’ एक अन्य यूजर ने लिखा कि ‘इतना भी कोई प्राइसलेस मोमेंट नहीं है। उसकी कई सारी मूवीज फ्लॉप हैं और उसे अच्छे डायरेक्टर के साथ काम चाहिए। इसलिए पैर छूआ।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘हिट फिल्म चाहिए’ एक यूजर ने लिखा कि ‘स्क्रिप्ट मांग रहा है।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘इतनी बड़ी फिल्म है। बता दें कि ‘एनिमल’ 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
