Saturday - 1 November 2025 - 1:17 PM

आंध्र प्रदेश: श्रीकाकुलम के काशीबुग्गा श्री वेंकटेश्वर मंदिर में एकादशी पर भगदड़, 9 का मौत, कई घायल

जुबिली न्यूज डेस्क

आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले के काशीबुग्गा स्थित श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में शनिवार को एकादशी के अवसर पर भयावह भगदड़ मच गई। इस घटना में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

भीड़ नियंत्रण में विफल प्रशासन

जानकारी के अनुसार, कार्तिक मास के चलते मंदिर में भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे थे। मंदिर और स्थानीय प्रशासन भीड़ पर नियंत्रण नहीं रख सके, जिससे अचानक धक्का-मुक्की और भगदड़ मच गई। लोग एक-दूसरे के ऊपर गिरने लगे और अफरातफरी फैल गई। घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया और राहत कार्य जारी है।

मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने जताया दुख

मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने इस दर्दनाक घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया और मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की। उन्होंने अधिकारियों को घायलों के लिए सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा, उन्होंने स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से घटना स्थल पर जाकर राहत और पुनर्वास कार्यों की निगरानी करने को कहा।“काशीबुग्गा स्थित वेंकटेश्वर मंदिर में भगदड़ की घटना बेहद दुखद है। श्रद्धालुओं की मौत हृदयविदारक है। अधिकारियों को घायलों के लिए तुरंत और बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करानी चाहिए।” – एन. चंद्रबाबू नायडू, मुख्यमंत्री

प्रशासन और अधिकारियों की प्रतिक्रिया

आंध्र प्रदेश CMO की ओर से जारी बयान में कहा गया कि घटना एकादशी के मौके पर मंदिर में भारी भीड़ जमा होने के कारण हुई। पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर सक्रिय हैं और स्थिति को नियंत्रण में लाने के प्रयास जारी हैं।

राज्य के कृषि मंत्री के. अचन्नायडू भी तुरंत दुर्घटना स्थल पर पहुंचे और मंदिर अधिकारियों के साथ मिलकर राहत और बचाव कार्यों की निगरानी की। अतिरिक्त पुलिस बल को भी तैनात किया गया है ताकि भीड़ नियंत्रण और किसी भी संभावित अफरातफरी को रोका जा सके।

ये भी पढ़ें-मोकामा हत्याकांड: पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, दुलार चंद यादव की मौत गोली से नहीं

राज्य सरकार ने हादसे की जांच के दिए आदेश

मुख्यमंत्री और अधिकारियों ने कहा है कि राज्य सरकार सभी घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराएगी और भगदड़ की घटना की विस्तृत जांच कराई जाएगी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com