न्यूज़ डेस्क
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे सिल्वर स्क्रीन पर सैफ अली खान की बेटी का किरदार निभाती नजर आ सकती हैं। अनन्या ने अभी तक सिर्फ दो ही फिल्में की हैं, लेकिन उनकी पॉप्युलैरिटी तेजी से बढ़ रही है। उनकी हालिया रिलीज ‘पति पत्नी और वो’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है।

बॉलीवुड में चर्चा है कि अनन्या अपनी अगली फिल्म में सैफ की बेटी बनेंगी। यह एक थ्रिलर फिल्म होगी, जिसे फरहान अख्तर प्रड्यूस करेंगे। यह फिल्म एक पिता और बेटी के रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमती है। कहा जा रहा है कि इस फिल्म को राहुल ढोलकिया निर्देशित करेंगे।
https://www.instagram.com/p/B5hiP0VA9XY/
सैफ के पास इस समय कई फिल्में हैं। वह अजय देवगन के साथ ‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ में नजर आएंगे वहीं जल्द ही वह एक वेब सीरीज की शूटिंग भी शुरू करेंगे। इसके अलावा उनके पास ‘जवानी जानेमन’ नाम की भी एक फिल्म है, जिसमें उनके अलावा तबू और आलिया फर्नीचरवाला भी होंगी।
https://www.instagram.com/p/B50IRUvA2QC/
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
